Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मुरादनगर के अग्रसेन विहार में बुधवार को एक घर के बाथरूम में लगे गीजर से गैस रिसाव हो गया, जिसकी चपेट में आकर पति पत्नी की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि होली खेलने के बाद दीपक (40) और उनकी पत्नी शिल्पी (36) अपने घर की दूसरी मंजिल पर नहाने के लिए बाथरूम में गए थे.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताई ये बात
पुलिस ने बताया कि दंपति ने गीजर शुरू किया लेकिन इस दौरान उन्होंने गैस के रिसाव पर ध्यान नहीं दिया और बेहोश हो गए. माता-पिता के नहीं लौटने पर बच्चों ने बाथरूम का दरवाजा खोला तो दोनों बेहोश मिले. दंपति को तुरंत गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मुरादनगर के थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
ADVERTISEMENT