Ghaziabad News: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर आज यानी 19 फरवरी को बड़ा हादसा हो गया. यहां कोहरे के चलते दर्जनों गाड़ियां आपस में भिड़ गई, जिससे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की रफ्तार पर रोक लग गई. दरअसल गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर आज घने कोहरे के कारण दर्जनों गाड़ियों आपस मे भिड़ गई.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह तकरीबन 8 से 8:30 के बीच ये हादसा हुआ. दरअसल तेज रफ्तार गाड़ियों में से किसी गाड़ी ने आगे ब्रेक मार दिए, उसके बाद पीछे से आ रही सभी गाड़ियां आपस में भिड़ती चली गई और ये सिलसिला काफी देर तक चलता रहा. बताया जा रहा है कि करीब 3 दर्जन से अधिक गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं.
करीब 3 दर्जन गाड़ियां आपस में भिड़ी, कई लोग हुए घायल
दरअसल मेरठ एक्सप्रेसवे में जब यह हादसा हुआ तो वहां हड़कंप मच गया. पास के गांव के लोगों को इसकी सूचना मिली. मौके पर पहुंचकर लोगों ने घायलों की मदद की. घायलो को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में करीब 3 दर्जन गाड़ियों आपस में टकरा गईं.
गाजियाबाद के एडीसीपी रामानंद कुशवाहा के मुताबिक, “आज सुबह एक कार के ब्रेक मारे जाने के कारण उसके पीछे आ रहे छोटे कैंटर ने भी ब्रेक मार लिए, जिसके कैंटर के पीछे चल रहे वाहन ने कैंटर को टक्कर मार दी. इसके बाद पीछे से आ रहे टैंकर और गाड़ियां आपस में टकराती चली गई. कोहरे के चलते 3 दर्जन से अधिक गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं. टकराने वाले वाहनों में कारें, ट्रक ,केंटर, टैंकर, बस, छोटा हाथी जैसे वाहन शामिल हैं. इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया. जिसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.”
ADVERTISEMENT