कानपुर कांड: योगी-केशव की तस्वीर ट्वीट कर अखिलेश बोले- उठा रहे रंगारंग कार्यक्रम का आनंद

यूपी तक

15 Feb 2023 (अपडेटेड: 15 Feb 2023, 09:50 AM)

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के थाना रूरा के मड़ौली गांव में सोमवार को ग्राम समाज की जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई मां-बेटी…

UPTAK
follow google news

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के थाना रूरा के मड़ौली गांव में सोमवार को ग्राम समाज की जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत के मामले में सूबे की राजनीति तेज हो गई है. इस मुद्दे पर अब ताजा बयान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का सामने आया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि ‘कानपुर के अग्निकांड में क्या भाजपाइयों की आंख का पानी भी जलकर भस्म हो गया है.’ दरअसल, सोमवार को घटी इस घटना के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बुधवार को एक ट्वीट किया था. इसमें पाठक ने बताया था कि उन्होंने सीएम योगी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और G20 के प्रतिनिधियों के साथ लखनऊ में भारतीय संस्कृति से जुड़े अद्भुत सांस्कृतिक कार्यक्रम के मनोरम दृश्य देखे थे. आपको बता दें कि अखिलेश ने अपने ट्वीट के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें केशव प्रसाद मौर्य, सीएम योगी समेत अन्य लोग कार्यक्रम में बैठे नजर आ रहे हैं. और अखिलेश के इस ट्वीट को ब्रजेश पाठक के ट्वीट से जोड़कर देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

सपा चीफ ने ट्वीट कर कहा, “भाजपाई G-20 में रंगारंग कार्यक्रम का साक्षात् आंनद उठा रहे हैं, लेकिन बगल में कानपुर के पीड़ितों से दूर से ही मोबाइल पर बात कर रहे हैं. कानपुर के अग्निकांड में क्या भाजपाइयों की आंख का पानी भी जलकर भस्म हो गया है, निंदनीय, शर्मनाक!.”

इसके अलावा, अखिलेश ने अपने ट्वीट में कहा कहा है, ‘भाजपाई G-20 में रंगारंग कार्यक्रम का साक्षात् आंनद उठा रहे हैं, लेकिन बगल में कानपुर के पीड़ितों से दूर से ही मोबाइल पर बात कर रहे हैं.’ दरअसल, इस घटना के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मृतका के बेटे से वीडियो कॉल पर बात की थी. इस दौरान पाठक ने पीड़ित से कहा था कि सरकार उनके साथ है और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, ऐसा कहा जा रहा है कि अखिलेश ने ये तंज ब्रजेश पाठक को लेकर करा है.

    follow whatsapp