बुर्का पहन बीयर खरीद रही थी महिला और युवक वीडियो बना देने लगा धमकी, फिर आया ये ट्विस्ट

संदीप सैनी

• 02:42 PM • 12 Jun 2023

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बुर्का पहने 2 मुस्लिम महिलाओं से बदसलूकी का मामला सामने आया है. एक वाइन शॉप पर शराब खरीदती मुस्लिम…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बुर्का पहने 2 मुस्लिम महिलाओं से बदसलूकी का मामला सामने आया है. एक वाइन शॉप पर शराब खरीदती मुस्लिम महिलाओं को सिर कलम करने की धमकी दी गई. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए 3 आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. नगर कोतवाली क्षेत्र का यह मामला है.

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला?

रविवार को बुर्का पहने मुस्लिम महिला ने एक वाइन शॉप से बीयर खरीदी. वहां उन्हें कुछ मुस्लिम युवकों ने देख लिया. फिर बीच सड़क पर इन मुस्लिम महिला को रोक कर एक शख्स ने उन्हें सिर कलम करने की धमकी दे डाली. शख्स ने महिला से कहा कि वह मुस्लिम होकर शराब खरीद रही हैं, जिससे हिंदुओं में उनका अपमान हो रहा है. उसने महिला से कहा कि गर्दन तेरी उतार लूंगा, चाहे जेल जाना पड़ जाए, 4-5 केस हैं मेरे ऊपर.

महिला और आरोपी युवकों के बीच बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो का संज्ञान लेते हुए इस मामले में अधिकारियों ने तुरंत आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे, जिसके चलते कोतवाली पुलिस ने भी इस मामले में वायरल वीडियो के आधार पर तुरंत तीनों आरोपी आदिल ,साजिद और बाकू उर्फ शाहनवाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन आरोपियों में आदिल और साजिद, दोनों सगे भाई बताए जा रहे हैं.

बहराल इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मुस्लिम महिलाओं को कुछ लोग सिर कलम करने की धमकी दे रहे हैं. इस मामले का संज्ञान लेते हुए थाना नगर कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इन तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. इन तीनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

    follow whatsapp