रामचरित मानस विवाद पर सपा में एक्शन! रोली तिवारी मिश्रा और ऋचा सिंह को पार्टी ने किया निष्कासित

यूपी तक

16 Feb 2023 (अपडेटेड: 16 Feb 2023, 02:45 PM)

समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को बड़ा फैसला लेते हुए रोली तिवारी मिश्रा (Roli Tiwari Mishra) और रिचा सिंह (Richa Singh) को पार्टी से बाहर का…

UPTAK
follow google news

समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को बड़ा फैसला लेते हुए रोली तिवारी मिश्रा (Roli Tiwari Mishra) और रिचा सिंह (Richa Singh) को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. समाजवादी पार्टी ने गुरुवार ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. बता दें कि रोली तिवारी मिश्रा पिछले कुछ दिनों से अपनी ही पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमलावर दिखी थीं. स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित मानस पर दिए गए बयान पर रोली मिश्रा अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़ी कर रही थी. जिसके बाद ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि पार्टी जल्द ही उनपर कार्रवाई कर सकती है.

यह भी पढ़ें...

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोली तिवारी मिश्रा, रामचरित मानस विवाद को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था. उन्होंने मौर्य पर रासुका तक लगाने की मांग की थी.

रोली तिवारी मिश्रा लगातार स्वामी प्रसाद मौर्य के पुराने कथनों का उल्लेख कर रही थी, जिसके कारण उन्हें सपा समर्थकों की जबरदस्त आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा था. बागी तेवरों के साथ रोली ने यहां तक कह दिया है कि पति देश की सीमा पर राष्ट्रद्रोहियों से लड़ रहे हैं और मैं देश के अंदर सनातन द्रोहियों से लड़ रही हूं. बताया जा रहा है कि रोली के इन तेवरों से अखिलेश यादव भी नाराज थे.

वहीं वहीं सपा ने दोनों नेताओं को निष्कासित करने के बाद पार्टी नेताओं के लिए गाइडलाइन भी जारी की है. पार्टी ने गाइडलाइन में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को सांप्रदायिक और धार्मिक मुद्दों पर बहस करने से परहेज करने की हिदायत दी है.

    follow whatsapp