अखिलेश ने अमित शाह के रमजान में बिजली वाले बयान पर किया पलटवार, कहा- प्रकाश की बातें अच्छी…

यूपी तक

07 Apr 2023 (अपडेटेड: 07 Apr 2023, 03:44 PM)

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रमजान में बिजली वाले बयान पर परोक्ष रूप से पलटवार किया…

UPTAK
follow google news

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रमजान में बिजली वाले बयान पर परोक्ष रूप से पलटवार किया है. साथ ही अखिलेश ने बिना नाम लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें...

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, “जिस भाजपा सरकार ने उप्र में एक भी पॉवर प्लांट नहीं लगाया और जिनके मुख्यमंत्री एक भी बार 3×660 MW Supercritical Thermal Power Plant बोल तक नहीं पाये वो उप्र में बिजली की बात कर रहे हैं. प्रदेश के वर्तमान व भविष्य को अंधेरे में धकेलने वालों के मुंह से प्रकाश की बातें अच्छी नहीं लगतीं.”

बता दें कि शुक्रवार को आजमगढ़ पहुंचे अमित शाह ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि ‘अखिलेश के राज में रात-रात भर बिजली नहीं आती थी. गांव के गांव में बिजली नहीं दिखती थी. कोई 24 घंटे की बिजली के बारे में तो सोच भी नहीं सकता था. हां, सिर्फ रमजान में 24 घंटे बिजली मिलती थी.’

अमित शाह ने कहा कि ‘बीजेपी ने योगी के नेतृत्व में यूपी को दंगामुक्त किया. आजमगढ़ ने दिनेश यादव को जिताकर क्रांति पैदा की है. 2024 में आजमगढ़ और पूरे यूपी में बीजेपी को जिताना है.’

उन्‍होंने कहा कि ‘योगी जी (मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ) को बधाई देना चाहता हूं, जिस आजमगढ़ को देश भर में आतंक का केंद्र माना जाता था, उसी आजमगढ़ की धरोहर हरिहर घराने को फिर से सम्मानित करते हुए आज यहां संगीत महाविद्यालय की नींव रखी गई है.’

उन्‍होंने कहा कि ‘मुझे अच्छी तरह याद है कि मैं गुजरात का गृह मंत्री था, अहमदाबाद में बम धमाके हुए थे और गुजरात की पुलिस बम धमाकों के सूत्र ढूंढते -ढूंढते देश भर से आतंकियों की गिरफ्तारी कर रही थी, तब उसका सबसे बड़ा सूत्र आजमगढ़ से पकड़ा गया था.’

अमित शाह ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, “योगी जी ठीक कह रहे थे आजमगढ़ की छवि कभी हरिहर घराने से जानी जाती थी, पंडित छन्‍नू लाल मिश्र जैसे गायकी के विद्वानों से जानी जाती थी, सपा-बसपा की सरकारों ने उस आजमगढ़ की छवि को धूमिल करने का काम किया था.”

    follow whatsapp