उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित इंटर की बुधवार को अंग्रेजी प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र और इसका हल किया हुआ पत्र लीक होने के बाद परीक्षा निरस्त कर दी गई है. बता दें कि पेपर प्रदेश के 24 जिलों में रद्द हुआ है और मामले की जांच UPSTF को सौंप दी गई है.
ADVERTISEMENT
शुरुआती जांच में बलिया से पेपर लीक होने की आशंका जताई गई है. पेपर सेट No. 316ED, 316EI के लीक होने के चलते रद्द हुआ पेपर. ACS होम अवनीश अवस्थी ने बलिया के डीएम और एसपी से पेपर लीक मामले की मांगी विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा, “बीजेपी सरकार अपने इन पेपर माफियाओं पर दिखाने के लिए सही, कागज का ही बुल्डोजर चलवा दे.”
सूत्रों के अनुसार सोशल मीडिया पर परीक्षा का प्रश्न पत्र और हल किया गया पत्र वायरल हो गया था और बाजार में 500 रुपए में हल किया गया पत्र बिकने की सूचना मिली थी.
इन जिलों में लीक हुआ पेपर-
मिली जानकारी के अनुसार, जिन जिलों में पेपर लीक हुआ है, उनमें आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली शामिल हैं.
बाकी जिलों में 2 बजे से ही शुरू हुई परीक्षा
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड का 12वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर 24 जिलों में लीक हुआ है, इन जिलों को छोड़कर बाकी अन्य जिलों में यह पेपर अपने निर्धारित समय (2:00 बजे) से ही शुरू हुआ है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
UPTET: परीक्षा पेपर आउट करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य अरेस्ट, 25 हजार रुपये का था इनामी
ADVERTISEMENT