सिद्धू मूसेवाला के पिता ने की CM योगी की तारीफ, कहा- लोग इनके नाम पर वोट करने को होंगे मजबूर

यूपी तक

20 Mar 2023 (अपडेटेड: 20 Mar 2023, 07:36 AM)

Sidhu Moose Wala News: दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिद्धू ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है. बलकौर सिद्धू…

UPTAK
follow google news
Sidhu Moose Wala News: दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिद्धू ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है. बलकौर सिद्धू ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में लोग सीएम योगी के नाम पर वोट करने को मजबूर हो जाएंगे, क्योंकि यूपी से गैंगस्टरों का सफाया हो गया है. गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की बीते साल 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आपको बता दें कि रविवार को बलकौर सिद्धू ने यह बयान गायक सिद्धू मूसेवाला की बरसी पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया.

सिद्धू राजनीतिक परिवार में जन्म लेते तो किसी की उन्हें छूने की हिम्मत नहीं होती: बलकौर

सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा, “गुनाह यही था कि सिद्धू हमारा बेटा था और हमारा कोई बैकग्राउंड नहीं है. मैं एक साधारण फौजी था और टाइम पास करने वाला व्यक्ति था. अगर सिद्धू ने किसी एमएलए या मंत्री के घर जन्म लिया होता तो मरता नहीं. मेरी औकात छोटी से है. इनके (बदमाश) हौसले इतने बुलंद हो गए कि हमारे घर तक पहुंच गए…हम सीएम योगी को याद करने लगे हैं. सीएम योगी ने यूपी में गैंगस्टरों का सफाया कर दिया है. आने वाले लोकसभा चुनाव में लोग योगी को वोट देने के लिए मजबूर हो जाएंगे.” उन्होंने कहा कि हत्या को महीने बीत गए हैं, लेकिन अभी तक उन्हें न्याय नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें...

सिद्धू के पिता ने दिया था विधानसभा परिसर के बाहर धरना

गौरतलब है कि गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने बीते दिनों पंजाब विधानसभा परिसर के बाहर, अपने बेटे के लिए न्याय की मांग करते हुए धरना दिया था. उनके पिता बलकौर सिंह ने पत्रकारों से कहा था कि उनके बेटे की हत्या के मुख्य षड्यंत्रकारी अब भी फरार हैं. जांच एजेंसियों द्वारा कुछ भी ठोस नहीं किया गया. उन्होंने यह भी दावा किया कि मामले को आगे बढ़ाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है.

    follow whatsapp