सिद्धू राजनीतिक परिवार में जन्म लेते तो किसी की उन्हें छूने की हिम्मत नहीं होती: बलकौर
सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा, “गुनाह यही था कि सिद्धू हमारा बेटा था और हमारा कोई बैकग्राउंड नहीं है. मैं एक साधारण फौजी था और टाइम पास करने वाला व्यक्ति था. अगर सिद्धू ने किसी एमएलए या मंत्री के घर जन्म लिया होता तो मरता नहीं. मेरी औकात छोटी से है. इनके (बदमाश) हौसले इतने बुलंद हो गए कि हमारे घर तक पहुंच गए…हम सीएम योगी को याद करने लगे हैं. सीएम योगी ने यूपी में गैंगस्टरों का सफाया कर दिया है. आने वाले लोकसभा चुनाव में लोग योगी को वोट देने के लिए मजबूर हो जाएंगे.” उन्होंने कहा कि हत्या को महीने बीत गए हैं, लेकिन अभी तक उन्हें न्याय नहीं मिला है.
ADVERTISEMENT
सिद्धू के पिता ने दिया था विधानसभा परिसर के बाहर धरना
गौरतलब है कि गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने बीते दिनों पंजाब विधानसभा परिसर के बाहर, अपने बेटे के लिए न्याय की मांग करते हुए धरना दिया था. उनके पिता बलकौर सिंह ने पत्रकारों से कहा था कि उनके बेटे की हत्या के मुख्य षड्यंत्रकारी अब भी फरार हैं. जांच एजेंसियों द्वारा कुछ भी ठोस नहीं किया गया. उन्होंने यह भी दावा किया कि मामले को आगे बढ़ाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है.
ADVERTISEMENT