योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ‘स्वामी प्रसाद मौर्य का समाजवादी पार्टी इलाज कराएं.’
ADVERTISEMENT
शनिवार को यूपी की योगी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने के मौके पर मऊ जिले के जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री अनिल राजभर ने पत्रकारों से बातचीत की.
जब पत्रकारों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के अंडरवियर से जुड़े बयान पर मंत्री अनिल राजभर से उनकी प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा, “मैं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से कहना चाहता हूं कि स्वामी प्रसाद मौर्य का इलाज अच्छे अस्पताल में कराएं. हमारे पास अच्छे अस्पताल हैं. इलाज करा सकते हैं तो कराएं, नहीं तो हम लोगों को बता दें, हम लोग इलाज कराएंगे. हम उनका फ्री में इलाज कराएंगे.”
उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर यह भी कहा कि अगर उनको नंगा होने का शौक है तो इसमें हम और आप क्या कर सकते हैं.
बता दें कि 13 मार्च को आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन में स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंच से भाजपा नेताओं की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि ‘आज भी यह लोग जातिवाद करने से पीछे नहीं है. घी पूड़ी खाते-खाते इनके पूरे शरीर में इतनी चर्बी है कि इनकी हड्डी दिखाई नहीं पड़ती. स्वामी प्रसाद मौर्य 6 बार कैबिनेट मंत्री का शपथ ले चुके हैं. अभी मैं अपना अंडरवियर उतार दूं तो आप लोग सारी हड्डियां सब जगह का गिन लेंगे. अभी भी स्वामी प्रसाद मौर्य की हर पसली आप लोग गिन लेंगे. इसलिए कि हम जहां भी रहते हैं मेहनत में विश्वास करते हैं.’
ADVERTISEMENT