यूक्रेन में फंसे UP के लोगों के लिए योगी सरकार ने शुरू की हेल्पलाइन, जानिए बड़ी बातें

यूपी तक

• 11:37 AM • 25 Feb 2022

उत्तर प्रदेश सरकार ने यूक्रेन में पैदा हुईं आपातकालीन परिस्थितियों में वहां फंसे राज्य के विद्यार्थियों और अन्य लोगों को सहायता पहुंचाने तथा भारत सरकार…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश सरकार ने यूक्रेन में पैदा हुईं आपातकालीन परिस्थितियों में वहां फंसे राज्य के विद्यार्थियों और अन्य लोगों को सहायता पहुंचाने तथा भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास से समन्वय के लिए एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी है और एक हेल्पलाइन सेवा शुरू की है.

यह भी पढ़ें...

इस मामले पर यूपी सरकार ने ट्वीट कर बताया है, ”प्रदेश सरकार द्वारा यूक्रेन में फंसे उत्तर प्रदेश के छात्रों व नागरिकों के पारिवारिक सदस्यों की सुरक्षित वापसी के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. यूक्रेन में फंसे अपनों की मदद के लिए इस हेल्पलाइन नंबर (0522) 1070, 9454441081) पर जानकारी साझा करें. आप जानकारी rahat@nic.in पर email भी कर सकते हैं.”

उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्‍य सचिव मनोज कुमार सिंह की ओर से शुक्रवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के लिए वहां फंसे विद्यार्थियों और अन्य व्यक्तियों को सहायता पहुंचाने तथा भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास से समन्वय के लिए राहत आयुक्त एवं राजस्‍व विभाग के सचिव रणवीर प्रसाद को नोडल अधिकारी नामित किया गया है.

सिंह की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत यूक्रेन आने जाने के लिए सभी विमान सेवा बंद हैं.

उन्होंने कहा कि यूक्रेन का एयर स्‍पेस भी बंद है और भारतीय दूतावास, कीव सहित यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीयों ( विद्यार्थियों व अन्‍य) को संभावित मदद पहुंचाने के लिए प्रयासरत है. विदेश मंत्रालय भारत सरकार और भारतीय दूतावास, कीव, यूक्रेन द्वारा हेल्पलाइन संचालित की जा रही है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

यूक्रेन में फंसे हैं गाजीपुर के सैफ, सिर्फ 2 किमी दूर ही हुआ मिसाइल अटैक, डरावने हैं हालात

    follow whatsapp