सर्वे: UP में किसकी बनेगी सरकार? वोट शेयर से लेकर सीट तक के अनुमान देखिए

यूपी तक

• 03:56 PM • 07 Feb 2022

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग 10 फरवरी को होगी. 7 फेज में होने जा रहे इस चुनाव से पहले…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग 10 फरवरी को होगी. 7 फेज में होने जा रहे इस चुनाव से पहले जनता का मूड समझने के लिए लगातार ओपिनियन पोल्स के आंकड़े सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में 7 फरवरी को ABP News C-Voter Survey का ताजा डेटा सामने आया है.

यह भी पढ़ें...

चलिए, इस डेटा के आधार पर सबसे पहले यूपी के अलग-अलग हिस्सों की स्थिति पर नजर दौड़ा लेते हैं. इसके बाद पूरे यूपी की तस्वीर भी देखेंगे.

ABP News C-Voter Survey के मुताबिक, पश्चिमी यूपी, अवध, बुंदेलखंड और पूर्वांचल से ये अनुमान सामने आए हैं:

पश्चिमी यूपी (136 सीट)

  • बीजेपी गठबंधन: 71-75

  • एसपी गठबंधन: 50-54

  • बीएसपी: 8-10

  • कांग्रेस: 1-3

  • अन्य: 0-1

अवध (118 सीट)

  • बीजेपी गठबंधन: 71-75

  • एसपी गठबंधन: 41-45

  • बीएसपी: 1-3

  • कांग्रेस: 0-1

  • अन्य: 0-1

बुंदेलखंड (19 सीट)

  • बीजेपी गठबंधन: 13-17

  • एसपी गठबंधन: 2-6

  • बीएसपी: 0-1

  • कांग्रेस: 0-1

  • अन्य: 0-1

पूर्वांचल (130 सीट)

  • बीजेपी गठबंधन: 68-72

  • एसपी गठबंधन: 44-48

  • बीएसपी: 5-7

  • कांग्रेस: 3-5

  • अन्य: 3-5

पूरे यूपी के लिए क्या अनुमान सामने आया?

ABP News C-Voter Survey के मुताबिक, यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए ये अनुमान सामने आया है:

  • बीजेपी गठबंधन: 225-237

  • एसपी गठबंधन: 139-151

  • बीएसपी: 13-21

  • कांग्रेस: 4-8

  • अन्य: 2-6

बात वोट शेयर की करें तो ये अनुमान सामने आया है:

  • बीजेपी गठबंधन: 41 फीसदी

  • एसपी गठबंधन: 35 फीसदी

  • बीएसपी: 14 फीसदी

  • कांग्रेस: 7 फीसदी

  • अन्य: 3 फीसदी

हालांकि, सर्वे के इन आंकड़ों को महज संकेत के तौर पर देखा जाना चाहिए. यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि जरूरी नहीं है कि इन संकेतों की झलक चुनावी नतीजों में दिखे ही दिखे.

(हाल ही में जी न्यूज डिजाइन बॉक्स्ड ओपिनियन पोल के ताजा आंकड़े भी सामने आए थे, जिनको आप नीचे दी गई स्टोरी में पढ़ सकते हैं.)

ओपिनियन पोल: UP में किसे मिलेगी सत्ता? जानिए पश्चिम से लेकर पूर्वांचल तक का हाल

    follow whatsapp