उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बड़ा ऐलान किया है. एसपी चीफ अखिलेश यादव ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वो अपने मेनिफेस्टो में पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने की बात को शामिल करेंगे.
ADVERTISEMENT
एसपी मुखिया ने कहा,
“2005 से पहले पहले कर्मचारियों को मिलने वाली पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाएगी. कई शिक्षक-कर्मचारी और संगठन ने मिलकर ये बात की थी, जिसे हमने मेनिफेस्टो में शामिल करने का फैसला किया है.”
अखिलेश यादव
एसपी चीफ ने कहा, “इससे लगभग 12 लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. एसपी की कथनी और करनी में भेदभाव नहीं है. मैं चाहता हूं की बीजेपी अपना मेनिफेस्टो लाए, उसके बाद एसपी का आएगा.”
अखिलेश यादव ने कहा, “एसपी के मेनिफेस्टो में यश भारती पुरस्कार को शामिल कर रहे हैं. एसपी सरकार में उत्कृष्ट कलाकारों का सम्मान किया गया. जिला स्तर पर नगर भारती सम्मान दिया जाएगा. कला, लेखन, पत्रकारिता, शिक्षा, चिकित्सा, इंजीनियर आदि क्षेत्र से उदयमान लोगों का सम्मान होगा.”
अखिलेश ने कहा, “एक दिन हो सकता है बीजेपी, सरकार को ही आउटसोर्स कर दे. निजीकरण के खिलाफ समाजवादी पार्टी और वो तमाम लोग हैं जो समाजवादी और अंबेडकरवादी हैं.”
एसपी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के रिश्तेदार प्रमोद यादव के बुधवार को बीजेपी में शामिल होने को लेकर अखिलेश ने कहा, “मुझे तो यह बात समझ नहीं आती है कि बीजेपी जो आरोप लगाती है परिवारवाद का, कम से कम हमारे परिवारवाद को तो खत्म कर रहे हैं वो लोग. इसके लिए धन्यवाद देता हूं मैं.”
अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा, “सीएम और डिप्टी सीएम पर जितने केस हैं, उतने तो आईपीसी में सेक्शन ही नहीं हैं.”
ओपिनियन पोल: जानिए यूपी चुनाव में किस पार्टी को मिल रही कितनी सीट, कौन बना रहा सरकार
ADVERTISEMENT