उत्तर प्रदेश चुनाव में शाहजहांपुर जिले के तिलहर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (एसपी) उम्मीदवार रोशन लाल वर्मा के आवास पर कथित रूप से गोलीबारी किए जाने के मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी सलोना कुशवाहा और उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज की गई है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताया कि मतदान के पश्चात बीजेपी और एसपी समर्थकों के बीच हुए झगड़े के बाद सपा प्रत्याशी और मौजूदा विधायक रोशन लाल वर्मा के आवास पर हुई गोलीबारी के मामले में भाजपा प्रत्याशी समेत 26 नामजद तथा 250 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बुधवार को बताया कि तिलहर विधानसभा में सोमवार को हुए बवाल के बाद वर्मा के बेटे की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई.
आनंद ने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि भाजपा उम्मीदवार सलोना कुशवाहा ने चुनाव में पिछड़ने की वजह से भाजपा समर्थकों को भड़काया, जिसके बाद सलोना कुशवाहा, राघवेंद्र कुशवाहा उर्फ मुन्ना समेत 26 नामजद तथा 250 अज्ञात लोगों ने लाइसेंसी हथियारों से सोमवार रात को सपा प्रत्याशी के आवास में घुसकर गोलीबारी की और पथराव किया.
इस बीच, सलोना कुशवाहा के समर्थक आकाश तिवारी ने आरोप लगाया कि वह सोमवार शाम अपने समर्थकों के साथ जा रहे थे कि तभी रोशनलाल वर्मा अपने समर्थकों के साथ वहां आ गए और उनकी तथा समर्थकों की बुरी तरह पिटाई की, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
पुलिस ने तिवारी की शिकायत पर रोशनलाल वर्मा और उनके 60 से अधिक समर्थकों के विरुद्ध हत्या के प्रयास एवं अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है. आनंद ने बताया कि दोनों मामलों की गहन जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसी विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंट की गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया था. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छह दल गठित किए हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी घटना के बाद से फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है.
शाहजहांपुर: SP प्रत्याशी के घर पर की गई फायरिंग? BJP उम्मीदवार पर आरोप, जानें पूरा मामला
ADVERTISEMENT