राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार को कहा कि बीजेपी नेता 15 दिन पहले तक पूरे विश्वास के साथ दावा करते थे कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में दोबारा सत्ता में आएगी, लेकिन अब कोई ऐसा दिन नहीं गुजरता जब नेताओं के बीजेपी छोड़ने की खबर न हो.
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई नेताओं के पार्टी छोड़ने के मद्देनजर पवार ने यह टिप्पणी की है.
पवार ने एनसीपी के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘अगर आप उत्तर प्रदेश की तस्वीर देखें, तो बीजेपी नेता 15 दिन पहले कह रहे थे कि उत्तर प्रदेश में किसी और को देखने का कोई कारण नहीं है (पार्टी सत्ता में वापस आएगी).’’
उन्होंने कहा कि यूपी मंत्रिमंडल के लोग भी अब बीजेपी छोड़ रहे हैं और यही हाल राज्य में जिला स्तर पर भी है.
यूपी में अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी (एसपी) को समर्थन दे रहे एनसीपी प्रमुख ने दावा किया कि बीजेपी की एक अलग विचारधारा है, जिसमें आम आदमी का हित नहीं है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक बार आम आदमी ठान लेता है, तो शीर्ष पर बैठा कोई व्यक्ति कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो, वह आम लोगों की एकजुट ताकत के सामने खड़ा नहीं रह सकता.
बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में पवार ने कहा था कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के 13 सदस्य समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे.
स्वामी प्रसाद मौर्य अपने साथ ले जाएंगे OBC वोट? क्या सोचती है BJP, क्या है उसका मेगा प्लान
ADVERTISEMENT