उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जारी हुए एग्जिट पोल के बीच समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हम सरकार बना रहे हैं.
ADVERTISEMENT
एसपी चीफ अखिलेश यादव ने 7 मार्च को ट्वीट कर कहा कहा, “सातवें और निर्णायक चरण में एसपी गठबंधन की जीत को बहुमत से बहुत आगे ले जाने के लिए सभी मतदाताओं और विशेषकर युवाओं का बहुत-बहुत आभार. हम सरकार बना रहे हैं.”
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण (7 मार्च) का मतदान खत्म होने के बाद एक-एक करके सारे एग्जिट पोल्स सामने आ गए हैं.
इन एग्जिट पोल्स में बीजेपी गठबंधन की बढ़त दिख रही है, जबकि रुझान में एसपी गठबंधन को बहुमत के आंकड़े से कम सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
क्या कहते हैं एग्जिट पोल्स के अनुमान?
India Today-Axis My India एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी में बीजेपी+ को 288-326, एसपी+ को 71-101, बीएसपी को 3-9, कांग्रेस को 1-3 और अन्य को 2-3 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
ABP न्यूज-Cvoter एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी में बीजेपी+ को 228-244, एसपी+ को 132-148, बीएसपी को 13-21, कांग्रेस को 4-8, जबकि अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान सामने आया है.
वहीं जी न्यूज-डिजाइनबॉक्स्ड एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी में बीजेपी+ को 223-248, एसपी+ को 138-157, बीएसपी को 5-11, कांग्रेस को 4-9, जबकि अन्य को 3-5 सीटें मिलने का अनुमान सामने आया है.
इसके अलावा अन्य न्यूज चैनल्स और एजेंसियों ने अपने-अपने एग्जिट पोल्स के नतीजे जारी किए हैं. जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.
UP चुनाव ‘महा एग्जिट पोल’: जानें BJP, SP, BSP, कांग्रेस, किसके खाते में कितनी सीटें
ADVERTISEMENT