यूपी चुनाव: दूसरे फेज में बीजेपी और एसपी के इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

कुमार अभिषेक

• 02:37 PM • 11 Feb 2022

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां अपने चरम पर हैं. पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है और तमाम राजनीतिक दलों का फोकस…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां अपने चरम पर हैं. पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है और तमाम राजनीतिक दलों का फोकस अब दूसरे चरण के मतदान पर है, जो 14 फरवरी को होना है. दूसरे चरण में 9 जिलों की कुल 55 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. इस दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश के कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

यह भी पढ़ें...

एक तरफ जहां योगी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना, गुलाबो देवी और बलदेव सिंह औलख चुनाव मैदान में हैं. वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान, पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी, कमाल अख्तर और महबूब अली जैसे कद्दावर नेता हैं. जिनके भाग्य का फैसला 14 तारीख को होना है.

दूसरे चरण के चुनाव मे नौ जिलों सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर के 55 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान में कुल 586 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिसमें सबसे अधिक 15-15 उम्मीदवार कांठ, बरेली कैंट और शाहजहांपुर में हैं.

खास बात यह है कि दूसरे चरण के चुनाव में किसी विधानसभा सीट पर 15 से ज्यादा उम्मीदवार नहीं है. लिहाजा इन सभी विधानसभाओं में सिर्फ एक ईवीएम इस्तेमाल में लाई जाएगी. बता दें कि एक ईवीएम में 16 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए जा सकते हैं.

दूसरे चरण में 8 विधानसभा सीटें आरक्षित श्रेणी में हैं. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के परिणामों की बात करें, तो इनमें से 7 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी, जबकि एक सीट एसपी के खाते में गई थी.

इस चरण में 8 ऐसी भी सीटें हैं, जिनपर 2017 में मामूली मतों के अंतर से हार जीत का फैसला हुआ था. इनमें से 5 सीटें बीजेपी के खाते में गई थीं और 3 सीटों पर एसपी ने जीत हासिल की थी.

शाहजहांपुर में मंत्री सुरेश खन्ना की प्रतिष्ठा दांव पर

शाहजहांपुर की सदर सीट से संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना चुनाव मैदान में हैं, जिनकी टक्कर समाजवादी पार्टी के तनवीर खान से है.

बहुजन समाज पार्टी ने इस सीट पर सर्वेश चंद्र को अपना प्रत्याशी बनाया है. 2017 के चुनाव में सुरेश खन्ना ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को 16 हजार से ज्यादा मतों से पराजित किया था.

क्या जेल में बंद आजम खान जारी रख पाएंगे जीत का सिलसिला

रामपुर सदर सीट से समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान चुनाव मैदान में हैं, जो सीतापुर जेल में बंद हैं और जेल से चुनाव लड़ रहे हैं.

इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने आजम खान के सामने आकाश सक्सेना को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने शंकर लाल सैनी को मैदान में उतारा है. माना जा रहा है कि इस बार आजम खान की राह आसान नहीं है.

बीजेपी छोड़ एसपी में आए धर्म सिंह सैनी की भी प्रतिष्ठा दांव पर

बीजेपी सरकार में मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी पार्टी छोड़ने के बाद एसपी के टिकट पर सहारनपुर की नकुड़ विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. यहां पर उनका सामना बीजेपी के मुकेश चौधरी से है. माना जा रहा है कि इस सीट पर भी कड़ी टक्कर होने वाली है.

आंवला से धर्मपाल सिंह चुनाव मैदान में

इसी तरह आंवला विधानसभा सीट पर बीजेपी सरकार में मंत्री रहे धर्मपाल सिंह चुनाव मैदान में हैं. धर्मपाल सिंह का सामना समाजवादी पार्टी के राधाकृष्ण शर्मा, बहुजन समाज पार्टी के लक्ष्मण प्रसाद और कांग्रेस के ओमवीर यादव से है. जिसकी वजह से यह सीट भी हॉट सीट में बदल गई है और धर्मपाल सिंह की राह आसान दिखाई नहीं दे रही है.

क्या एसपी के महबूब अली की राह आसान होगी

अमरोहा सीट की बात करें तो यहां पर समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री महबूब अली को एक बार फिर अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने राम सिंह सैनी को मैदान में उतारा है. इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी से नावेद चुनाव मैदान में हैंं.

माना जा रहा है कि यहां पर त्रिकोणात्मक लड़ाई होगी. जिसकी वजह से महबूब अली के जीत की राह आसान नहीं दिखाई दे रही है.

क्या बलदेव सिंह औलख बरकरार रख पाएंगे जीत का सिलसिला

बिलासपुर विधानसभा से योगी सरकार से एकमात्र सिख मंत्री बलदेव सिंह औलख चुनाव मैदान में हैं. 2017 में इन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी को हराकर जीत हासिल की थी. इस सीट पर बलदेव सिंह औलख के सामने समाजवादी पार्टी के अमरजीत सिंह, बहुजन समाज पार्टी के रामअवतार कश्यप और कांग्रेस के संजय कपूर चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं.

माना जा रहा है कि 2022 का चुनाव बलदेव सिंह औलख के लिए आसान साबित नहीं होने वाला है.

संभल में गुलाबो देवी मैदान में

संभल की चंदौसी सीट से योगी सरकार में मंत्री गुलाबो देवी एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं, जिनकी टक्कर कांग्रेस के मिथिलेश, समाजवादी पार्टी के विमलेश और बहुजन समाज पार्टी के रणविजय सिंह से है.

UP चुनाव: पहले फेज की वोटिंग पर PM बोले- ‘विपक्षी नेताओं के चेहरे लटक गए हैं’

    follow whatsapp