उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोक दल (एसपी-आरएलडी) के एक प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.
ADVERTISEMENT
गौतमबुद्ध नगर जिले की जेवर विधानसभा सीट से एसपी-आरएलडी प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने नामांकन दाखिल करने के तीन दिन बाद यह फैसला लिया. उनकी जगह इंद्रवीर सिंह भाटी को कैंडिडेट बनाया गया है.
अवतार सिंह भड़ाना ने कोविड-19 संक्रमित होने के चलते नाम वापस लेने की बात कही है. भड़ाना का जेवर सीट से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला एसपी-आरएलडी के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है.
आरएलडी के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बताया, ‘‘अवतार सिंह भड़ाना कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इसलिए वह चुनाव नहीं लड़ेंगे.’’
गौरतलब है कि चार बार सांसद रह चुके भड़ाना फिलहाल मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा सीट से विधायक हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में वह बीजेपी के टिकट पर विधायक चुने गए थे.
किसान आंदोलन के दौरान भड़ाना ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. वह 12 जनवरी को आरएलडी में शामिल हुए थे. इसके बाद उन्हें एसपी-आरएलडी की तरफ से गौतमबुद्ध नगर जिले की जेवर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया था.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
यूपी चुनाव: मुलायम के साढू प्रमोद, कांग्रेस की पोस्टर गर्ल समेत कई नेता बीजेपी में शामिल
ADVERTISEMENT