उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के लिए बुधवार, 23 फरवरी को वोटिंग चल रही है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में म्युनिसिपल नर्सरी स्कूल स्थित पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाल दिया है. इस दौरान मायावती के साथ बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा मौजूद रहे.
ADVERTISEMENT
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में बीएसपी सुप्रीमो ने कहा,
मुसलमान समाजवादी पार्टी से खुश नहीं हैं, वे उन्हें वोट नहीं देंगे. यूपी के लोगों ने वोट देने से पहले ही एसपी को नकार दिया है, क्योंकि एसपी को वोट देने का मतलब गुंडा राज, माफिया राज है. एसपी सरकार में हुए दंगे हुए थे. एसपी नेताओं का चेहरा बताता है कि वे सत्ता में नहीं आ रहे हैं.”
मायावती
वहीं बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, “बीएसपी को एकतरफा वोट मिल रहा है. इस चरण के अंत तक, यह सुनिश्चित हो जाएगा कि बीएसपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है. ब्राह्मणों के साथ-साथ हर वर्ग के लोग हमें वोट दे रहे हैं.”
आपको बता दें कि जिन जिलों में बुधवार को मतदान हो रहा है, उनमें पीलीभीत, लखीमपुर-खीरी, सीतापुर, लखनऊ, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा शामिल हैं.
UP चुनाव: प्रयागराज में SP-BJP पर जमकर बरसीं मायावती, लोगों से किए ये वादे
ADVERTISEMENT