बिजनौर में बुर्का पहन बाइक पर जा रही लड़कियों संग बदसलूकी करने वाले धराए, जानिए कौन थे ये?
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बाद अब बिजनौर में बुर्का पहने दो युवतियों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. देहरादून-नैनीताल हाईवे पर…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बाद अब बिजनौर में बुर्का पहने दो युवतियों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. देहरादून-नैनीताल हाईवे पर इन दोनों युवतियों के साथ बाइक पर जा रहे एक युवक से मारपीट भी की गई है. घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना 20 मई की है.
क्या है पूरा मामला?
20 मई को अफजलगढ़ के गांव सलामतनगर निवासी विनोद कुमार धामपुर से अफजलगढ़ जा रहा था, तभी मुस्लिम समाज का उसका एक करीबी दोस्त अपनी बहनों के साथ धामपुर में सवारी के इंतजार में खड़ा था. मगर सवारी ना मिलने पर दोस्त ने अपनी दोनों बहनों को विनोद कुमार के साथ मोटरसाइकिल पर बिठाकर उन्हें अफजलगढ़ छोड़ने के लिए भेज दिया था. वह जैसे ही देहरादून-नैनीताल हाईवे पर स्थित गांव घोसी के पास पहुंचा तो 3 मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए 6 युवकों ने जबरन उसकी बाइक को रुकवा लिया.
आरोप है कि इस दौरान 6 युवकों ने बुर्का पहने दोनों युवतियों को नकाब हटाने के लिए धमकाया. जब विनोद ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उससे मारपीट करने की कोशिश की. इसके बाद लड़कियों ने भी आरोपी युवकों का विरोध करना शुरू कर दिया.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आरोपी युवक बुर्का पहने दोनों युवतियों को गाली दे रहे हैं, उनसे जबरन नकाब उतारने की बात कह रहे हैं और बाइक सवार युवक के बारे में उनसे अभद्रता करते हुए जानकारी ले रहे हैं. साथ ही वे युवतियों से घर का फोन नंबर देने या उन्हें घर तक ले जाने की बात कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
4 आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित विनोद कुमार जो इन लड़कियों को बाइक पर ले जा रहा था उसके द्वारा अज्ञात युवकों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसके बाद पुलिस आरोपी युवकों की तलाश में जुटी थी. मामले में अब पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि 2 आरोपी फरार हैं. ये चारों आरोपी शेरकोट के रहने वाले हैं. आरोपियों की पहचान अल्तमस, फरदीन, मोहम्मद अनस, बिट्टू उर्फ आमिर के रूप में हुई है.
पकड़े जाने के बाद पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने एक टीम बनाई हुई है, जो मुस्लिम लड़कियां, हिंदू लड़कों के साथ जाती हैं उनको रोककर उनकी वीडियो बनाना और उनके घर वालों को सूचना देना उनका काम है.
ADVERTISEMENT