UP Weather: घने कोहरे और तेज सर्दी के साथ अब बारिश का ये अलर्ट, जानें यूपी वेदर अपडेट
UP Weather: उत्तर प्रदेश में तेज सर्दी का सिलसिला जारी है. इसी बीच अब मौसम विभाग ने यूपी में बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है.
ADVERTISEMENT
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में तेज सर्दी का सिलसिला जारी है. यूपी के लोगों को लगातार कोहरे और शीतलहर का सामना करना पड़ रहा है. माना जा रहा है कि अभी तो तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी और कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ेगा.
इसी बीच उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने यूपी में घने कोहरे का अलर्ट तो जारी किया ही है. बल्कि इस बार मौसम विभाग ने बारिश का भी अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में करीब 4 दिनों तक बारिश पड़ने के आसार हैं.
यूपी में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो कल यानी 23 दिसंबर के दिन पश्चिम उत्तर प्रदेश में बारिश की पूरी संभावना है. इस दौरान पश्चिम यूपी में तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल सकती है और पूर्वी यूपी भी अधिक ठंडा रह सकता है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग की माने को 26 दिसंबर से 29 दिसंबर तक यूपी में फिर बारिश का अलर्ट है. इस दौरान पश्चिम और पूर्वी समेत यूपी के सभी क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है.
घने कोहरे की भी चेतावनी जारी
मौसम विभाग ने ये भी कहा है कि आने वाले 2 से 3 दिन यूपी में घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है. सुबह और शाम के समय घने कोहरे के पूरे आसार हैं. इस दौरान लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT