बिजली चोरी के मामले में संभल सपा सांसद बर्क के खिलाफ FIR दर्ज, अब आगे क्या होगा? पुलिस ने ये बताया
UP News: संभल सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. सपा सांसद के खिलाफ बिजली चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.
ADVERTISEMENT
UP News: संभल सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. सपा सांसद के खिलाफ बिजली चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. बिजली थाने में सपा सांसद के खिलाफ ये केस दर्ज किया गया है.
सपा सांसद के घर बिजली चोरी पाई गई
बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया, सांसद बर्क के घर पर 2-2 किलोवाट के दो कनेक्शन थे. एक कनेक्शन इनके दादा जी के नाम से था तो दूसरा कनेक्शन खुद सपा सांसद के नाम पर था. 2 दिन पहले ही हमारी टीम ने यहां स्मार्ट मीटर लगाया था. यहां पिछले 6 महीने से जीरो यूनिट खपत दिखा रहा था. खपत में कमी थी मगर लोड काफी बढ़ा हुआ था. इसी सिलसिले में आज चेकिंग की गई. चेंकिग के दौरान बिजली चोरी पाई गई है. इसी को लेकर बिजली चोरी के मामले में केस दर्ज किया गया है. बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस मामले में सपा सांसद के नाम पर केस दर्ज किया गया है.
बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया, घर पर लगे मीटरों को जांच के लिए लैब भेजा गया था. जांच में दोनों मीटरों में छेड़छाड़ पाई गई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बिजली विभाग की टीम को धमकाया गया
बिजली विभाग के अधिकारी ने ये भी कहा कि उनकी टीम को सपा सांसद के घर पर धमकाया गया है. अधिकारी के मुताबिक, सपा सांसद के पिता ने बिजली अधिकारियों और कर्मचारियों को धमकाया है कि जब उनकी सरकार आएगी तो देख लिया जाएगा. बिजली विभाग के अधिकारी का कहना है कि धमकाने के मामले में भी केस दर्ज करवाया जाएगा.
ADVERTISEMENT