‘बिपरजॉय’ ने UP में करा दी प्री-मॉनसून की एंट्री, IMD ने बताया कि गर्मी से कब मिलेगी राहत

ADVERTISEMENT

UP के इन इलाकों में आज होगी तेज और हल्की बारिश, IMD ने जारी की सूची
UP के इन इलाकों में आज होगी तेज और हल्की बारिश, IMD ने जारी की सूची
social share
google news

UP Monsoon 2023: उत्तर प्रदेश में इस समय भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. भयंकर गर्मी की वजह से लोगों का हाल बेहाल है और इसके चलते सूबे में कई मौतें भी हो चुकी हैं. मगर इस बीच प्रदेशवासियों के लिए एक अच्छी और रहत भरी खबर सामने आई है. IMD लखनऊ के सीनियर साइंटिस्ट मोहम्मद दानिश ने बताया है कि ‘बिपरजॉय’ तूफान के असर के चलते यूपी के लोगों को हीटवेव से राहत मिली है. उन्होंने बताया कि यूपी में प्री-मॉनसून ने दस्तक दे दिया है.

कब आएगा यूपी में मॉनसून?

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने अनुमान जताते हुए बताया है कि यूपी में प्री-मॉनसून दस्तक दे चुका है जबकि अगले 3 से 4 दिनों में मॉनसून आ जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि अगले 48 से 72 घंटों में बारिश की गतिविधि तेज हो जाएगी, जिसके परिणामस्वरूप गरज के साथ छींटे पड़ सकती हैं.

यूपी में इन दिनों मौसम क्यों है ठंडा?

IMD लखनऊ के सीनियर साइंटिस्ट मोहमद दानीश के अनुसार, यह ‘बिपरजॉय’ तूफान का ही असर है, जिसकी वजह से वातावरण ठंडा है. उन्होंने बताया कि इसके परिणामस्वरूप आसमान में बादल छाए हुए हैं और ‘सुखदायक’ हवाएं चल रही हैं और इसके चलते उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में गिरावट आ रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT