UP Police Recruitment: इस तारीख को मिलेंगे DV-PST के लिए एडमिट कार्ड, दिक्कत आने पर करें ये काम
UP Police Recruitment: उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती में 26 दिसंबर से दस्तावेज़ सत्यापन और फिजिकल टेस्ट शुरू होंगे. जानें एडमिट कार्ड डाउनलोड और हेल्पलाइन की जानकारी.
ADVERTISEMENT
UP Police Recruitment: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही भर्ती परीक्षा के अगले चरण की तारीखों की घोषणा कर दी है. 26 दिसंबर से दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) और शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test - PST) की प्रक्रिया शुरू होगी. मालूम हो कि इस भर्ती के माध्यम से 60,244 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जा रहा है.
एडमिट कार्ड डाउनलोड की सुविधा
पुलिस भर्ती बोर्ड ने 16 दिसंबर से डीवीपीएसटी (DVPST) के एडमिट कार्ड उपलब्ध कराने की घोषणा की है. अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें अपनी पंजीकरण संख्या और अन्य जानकारी का उपयोग करना होगा.
अभ्यर्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की कठिनाई होने पर भर्ती बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर 8867786192 जारी किया है. उम्मीदवार इस नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
लिखित परीक्षा का परिणाम जारी
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने 60,244 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम नवंबर में जारी किया था. अब शारीरिक परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू होने से चयन प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद है. UP
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT