UP Weather Update: अगले एक हफ्ते तक यूपी में कैसा रहेगा मौसम? IMD ने ठंड को लेकर दी ये चेतावनी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UP Weather Update
UP Weather Update
social share
google news

UP Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक ठंड के प्रकोप को लेकर चेतावनी जारी की है. प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिमी हवाएं तेजी से चलेंगी, जिससे दिन और रात के तापमान में कमी आ सकती है. 

शीतलहर की संभावना

IMD का कहना है कि लखनऊ, कानपुर, मेरठ, आगरा, गोरखपुर और वाराणसी जैसे जिलों में शीतलहर चलने की आशंका है. कुछ इलाकों में सुबह और रात के समय कोहरा भी घना हो सकता है. खासकर पश्चिमी और मध्य यूपी के जिलों में ठंड का असर ज्यादा रहेगा.

पारा लुढ़केगा, सावधानी बरतें

अगले 2-3 दिनों में न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है. मौसम वैज्ञानिकों ने बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। लोगों को गर्म कपड़ों का उपयोग करने और ठंड से बचने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कोहरे से यातायात प्रभावित

IMD के मुताबिक, घने कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है. खासकर सुबह के समय विजिबिलिटी कम रहने की उम्मीद है, जिससे वाहन चालकों को सावधानीपूर्वक चलने की आवश्यकता होगी.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT