उस रात बेटे से 1 घंटे तक बात हुई और…अतुल के पिता पवन मोदी ने अपना दर्द बताते हुए ये दावा किया

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Atul Subhash Case
Atul Subhash Case
social share
google news

UP News: अतुल सुभाष मामला पूरे देश में छाया हुआ है. जिस तरह से मरने से पहले अतुल ने 23 पन्नों का नोट लिखा और डेढ़ घंटे की वीडियो बनाई, उसे हर कोई हैरान है. 40 लाख रुपये कमाने वाले AI इंजीनियर ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास, साले और जौनपुरी फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक को बताया है. अब इस मामले में अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी का दर्द सामने आया है.

मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया- अतुल के पिता

अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी ने कहा, मेरा बेटे ने इंसाफ की उम्मीद में दुनिया को छोड़ दिया है. मेरे बेटे को उसकी पत्नी और ससुरालवालों ने काफी परेशान और प्रताड़ित किया है. अतुल सुभाष के पिता का कहना है कि उनके बेटे के खिलाफ उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने कई फर्जी केस दर्ज करवाए, जिससे मेरा बेटा प्रताड़ित हुआ.

मौत से पहले अतुल ने पिता से की 1 घंटे तक बात

अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी ने ये भी बताया है कि अतुल ने जान देने से पहले उनसे 1 घंटे तक बात की थी. उन्होंने कहा, जिस रात मेरे बेटे ने अपना जीवन खत्म किया, उस रात मेरी उससे 1 घंटे तक फोन पर बात हुई थी. अतुल के पिता ने दावा किया कि कोर्ट के रवैये से भी उनका बेटा काफी परेशान था. अतुल के पिता ने बेटे की मौत के दोषियों को सजा देने की मांग की है. इसी के साथ पवन मोदी ने कहा है कि जौनपुर के जो वकील मेरे बेटे का केस लड़ने का दावा कर रहे हैं. वह गलत बोल रहे हैं. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अतुल के पिता ने ये भी कहा कि अतुल उन्हें और अपनी मां को काफी कुछ नहीं बताता था. उससे लगता था कि ये सब जान कर वह दोनों परेशान होंगे. उनके बेटे को खूब प्रताड़ित किया गया.

पत्नी, सास, साले और रिश्तेदार के खिलाफ केस दर्ज

आपको बता दें कि अतुल के भाई ने बेंगलुरु में अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले और निकिता के रिश्तेदार के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. माना जा रहा है कि बेंगलुरु पुलिस आज जौनपुर पहुंच सकती है. आपको ये भी बता दें कि देर रात ही निकिता की मां और भाई घर का ताला बंद करके फरार हो गए हैं.

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में काम करने वाले अतुल सुभाष ने 23 पन्नों का नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने शादी के बाद जारी तनाव और उसके खिलाफ दर्ज कई मामलों तथा उसकी पत्नी, उसके रिश्तेदार एवं उत्तर प्रदेश के एक न्यायाधीश द्वारा प्रताड़ित किए जाने का विस्तृत विवरण दिया है. पुलिस ने बताया कि सुभाष का शव मंजूनाथ लेआउट क्षेत्र में स्थित उनके आवास पर फंदे से लटका मिला. उनके कमरे में एक तख्ती भी लटकी मिली जिसमें लिखा था ‘‘न्याय मिलना बाकी’’ है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT