शादी के दो दिन बाद ही जब बहू ने की मॉरीशस जाने की जिद्द...अतुल सुभाष के पिता ने किया ये खुलासा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

माता-पिता और भाई के साथ सेल्फी लेते हुए अतुल सुभाष
माता-पिता और भाई के साथ सेल्फी लेते हुए अतुल सुभाष
social share
google news

Atul Subhash Suicide Case Latest News:  अतुल सुभाष का मामला ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस मामले की जांच बेंगलुरु पुलिस कर रही है और इसे सुलझाने के लिए वे जौनपुर भी पहुंच चुकी हैं. अतुल के ससुराल में ताले लगे हैं और उसकी सास रातों-रात घर छोड़कर जा चुकी है. इस बारे में अतुल सुभाष के पिता ने 'आज तक' से बातचीत की. उन्होंने बताया कि उनके बेटे की शादी अप्रैल 2019 में हुई थी और दो दिन बाद ही बहू किसी बहाने से घर छोड़ गई थी.

शादी के तुरंत बाद मॉरीशस जाने का जिद्द

अतुल के पिता ने कहा कि शादी के कुछ दिनों बाद ही बहू ने हनीमून के लिए मॉरीशस जाने का प्रस्ताव रखा, जिस पर अतुल ने अपने पिता से सहमति मांगी.  बेटे ने मुझसे पूछा कि पापा यहां जा सकता हूं क्या? मैंने कहा कि हां जब बहू कि इच्छा है तो चले जाओ. जिसके बाद दोनों मॉरीशस गए. बहू केवल दो दिन ही हमारे घर रही. वहीं 2020 में, उनके पोते का जन्म हुआ. जिसके चलते उन्होंने अपनी पत्नी को भी बेंगलुरु भेज दिया पर 2021 में अतुल की सास के आने के बाद से हालात खराब होने लगे और विवाद शुरू हो गया. मैं आजतक अपने पोता को गोद में नहीं ले पाया हूं, इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा.

 
निकिता की मां के आने के बाद सबकुछ बदल गया

इस विवाद की जड़ तब और गहरी हो गई जब सास ने अतुल से जौनपुर में घर खरीदने के लिए पैसे मांगे. अतुल ने पहली बार तो 18 लाख रुपये दे दिए लेकिन दूसरी बार पैसे देने से इनकार कर दिया. सास ने फिर अतुल से 20 लाख रुपये की मांग की तो अतुल ने मना कर दिया और कहा कि मैं अब पापा की अनुमति के बिना इतना पैसा नहीं दे पाऊंगा.  इसके बाद से सास-बहू के बीच का तनातनी और बढ़ गई. दरअसल, सास का रवैया बेंगलुरु पहुंचने पर ही बदल गया था और अंततः उसने जनवरी 2023 में कोर्ट में केस दर्ज कर दिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अतुल के पिता ने इस मामले पर दुख जताते हुए कहा कि, उन्हें नहीं पता था कि उनकी बहू के परिवार ने दहेज को लेकर कोई मांग की थी. उन्होंने कानून में सुधार की बात कही ताकि भविष्य में कोई और अतुल इस तरह की स्थिति का सामना न करे. अतुल और निकिता के बीच सीधे कोई विवाद नहीं था, लेकिन निकिता की मां की वजह से सब कुछ बिगड़ गया. 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT