‘सात महीने से लोग मुझे क्या-क्या कह रहे पर मैं…’, जमानत के बाद बृजभूषण सिंह ने कही ये बात
Uttar Pradesh News: भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij bhushan sharan singh) को दिल्ली की…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij bhushan sharan singh) को दिल्ली की एक अदालत से राहत मिलने के बाद ताजा बयान सामने आया है. शनिवार को गोंडा में एक कार्यक्रम में पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि, ‘सात महीने से दुनिया मुझे क्या-क्या कह रही है, लेकिन मैं अपना काम कर रहा हूं.’ बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) से बड़ी राहत मिली थी. कोर्ट ने गुरुवार को उन्हें नियमित जमानत दी थी.
जमानत के बाद बृजभूषण सिंह ने कही ये बात
बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार को गोंडा में नंदिनी नगर महाविद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह में यौन उत्पीड़न मामले में जमानत के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी. प्रतिभा सम्मान समारोह में मौजूद बच्चों और कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए बोले सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने अपनी बात रखते हुए लगातार काम करने की बात कही है. बृजभूषण ने कहा कि, ‘सात महीने से दुनिया मुझे क्या क्या कह रही है, मैंने कभी कान खोलकर नहीं सुना है. आप जानते है कि क्या क्या कहा गया. लगातार मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं लेकिन मैं अपना काम कर रहा हूं और यहां वहां काम नहीं बनने दिया.’ इस बात के साथ भूषण ने अपने लोगों के लगातार काम करने की बात कही है.
गुरुवार को मिली थी जमानत
बता दें कि दिल्ली कोर्ट से राहत मिलने के बाद सांसद बृजभूषण सिंह अपने इलाके में पहुंचकर इस मामले पर बोलते हुए काफी निश्चिंत नजर आए और उन्होंने अपने स्टैंड पर हमेशा कायम रहने की बात दोहराई है. गौरतलब है कि राउज ऐवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह को जमानत के साथ कई शर्तें भी लगाई हैं. बृजभूषण शरण सिंह के साथ महासंघ के सहायक सचिव विनोद तोमर सिंह को 25-25 हजार रुपए के निजी जमानत मुचलके पर नियमित जमानत दी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT