हरदोई: पेशी पर आए बुजुर्ग की वकील के तख्त पर बैठे-बैठे अचानक थम गई सांस, सब हो गए हैरान
उत्तर प्रदेश में अचानक मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब हरदोई जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है.…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में अचानक मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब हरदोई जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां अदालत में पेशी पर आए एक 72 वर्षीय बुजुर्ग की अचानक मौत हो गई. ऐसी आशंका है कि वृद्ध की हार्ट अटैक से मौत हुई है.
वृद्ध की अचानक मौत के बाद कचहरी में हड़कंप मच गया. जिसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची एंबुलेंस के जरिए वृद्ध को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
शहर कोतवाली क्षेत्र में कचहरी परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब कोतवाली शहर क्षेत्र के नौसारा गांव के रहने वाले 72 वर्षीय विजयपाल सीजेएम कोर्ट में अपने एक मुकदमे के सिलसिले में कचहरी आए हुए थे. वह यहां अपने अधिवक्ता शशि भूषण शुक्ला के पास तख्त पर बैठे थे, जबकि उनके वकील उनकी पेशी के लिए तारीख पर अदालत गए थे और वृद्ध को अपने तख्त पर बैठने को कह गए थे.
अचानक अपने वकील के तख्त पर बैठे ही बैठे बुजुर्ग को लुढ़क गया और कुछ ही पल में उसकी सांस थम गई. अचानक वृद्ध की सांस थमने के बाद अगल-बगल के वकीलों में हड़कंप मच गया.
वकीलों ने मामले की सूचना 108 एंबुलेंस को दी. जिसके बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और वृद्ध को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वकील शशि भूषण शुक्ल ने बताया कि बुजुर्ग को आज अपने मुकदमे के सिलसिले में हरदोई कचहरी में आए हुए थे, उस मुकदमे के संबंध में जानकारी करने मैं सीजीएम कोर्ट गया था. जब तक मैं उनके काम को वहां देख रहा था तभी यहां से सूचना आई कि इनको हार्ट अटैक पड़ा है और उससे उनकी मृत्यु हो गई.
ADVERTISEMENT