मथुरा: बांके बिहारी मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते में घर का छज्जा गिरा, 5 की मौत, 10 घायल

मदन गोपाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

मथुरा में वृंदावन में बड़ा हादसा हुआ है. वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के रास्ता को जाने वाले दुसायत मोहल्ले में छज्जा गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं. हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

इस हादसे के बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई है. इस हादसे में अभी तक 5 लोगों के मौत की खबर है. घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. बताया जाता है कि बंदरों के आपस में लड़ते समय दुसायत मोहल्ले निवासी विष्णु बाग वालों का छज्जा गिर गया. इस हादसे में करीब एक दर्जन लोग दब गए.

बताया जाता है कि आनन-फानन में मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया. बता दें कि वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी पर दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब पिछले 3 दिन से उमड़ा हुआ था.

हेमा मालिनी ने दी प्रतिक्रिया

मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने इस हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

“वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर के पास एक हादसे की खबर सुनकर बेहद परेशान और दुखी हूं. मंदिर के पास एक पुराना जीर्ण-शीर्ण घर, जो पहले से ही खराब हालत में था, शहर में हुई भारी बारिश में ढह गया. पांच लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मेरा दिल पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ है और मैं उन तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास करूंगी.”

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT