कुमार विश्वास ने मेरठ में ऐसा क्या कह दिया की सोशल मीडिया पर मचा हुआ है हंगामा, पूरी कहानी यहां जानिए

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Kumar Vishwas, Ramayan, supriya shrinate, Sonakshi Sinha, shatrughan sinha, Zaheer Iqbal
Kumar Vishwas, Ramayan, supriya shrinate, Sonakshi Sinha, shatrughan sinha, Zaheer Iqbal
social share
google news

UP News: कवि कुमार विश्वास किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. वह अक्सर चर्चाओं में बने रहने के साथ-साथ ही सोशल मीडिया पर भी वायरल होते रहते हैं. आम आदमी पार्टी से अलग हुए कुमार की फिर से राजनीति में आने की चर्चाएं भी समय-समय पर होती रहती हैं. अब एक बार फिर कुमार विश्वास काफी सुर्खियों में आ गए हैं और सोशल मीडिया पर हर जगह इस समय सिर्फ उनकी ही चर्चा है. 

दरअसल कुमार विश्वास 21 दिसंबर के दिन मेरठ महोत्सव में पहुंचे. इस महोत्सव में मेरठ की राजनीति के कई दिग्गज समेत क्षेत्र की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. कुमार विश्वास को सुनने और देखने के लिए भी भारी भीड़ जुटी. इस दौरान कुमार विश्वास ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर इस समय भूचाल आया हुआ है.

कुमार विश्वास ने क्या कहा?

सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास की जो वीडियो वायरल हो रही है, उसमें वह कह रहे हैं, ‘अपने बच्चों को नाम याद कराओ, सीता जी की बहनों के, भगवान राम के भाइयों के. एक संकेत दे रहा हूं, जो समझ जाए उनकी तालियां उठे. अपने बच्चों को रामायण सुनाइए. गीत पढ़ाइए. अन्यथा ऐसा ना हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो और आपके घर की श्री लक्ष्मी को कोई और उठा कर ले जाए.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सुप्रिया श्रीनेत ने शत्रुघ्न सिन्हा-सोनाक्षी का नाम लेकर कसा कुमार विश्वास पर तंज

कुमार विश्वास की इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर तमाम रिएक्शन आ रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता और नेता सुप्रिया श्रीनेत ने मशहूर एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी एक्ट्रेस बेटी सोनाक्षी सिन्हा का जिक्र करते हुए कुमार विश्वास पर निशाना साधा है. सुप्रीम श्रीनेत ने एक्स पर लिखा. ‘अगर आपके अपने घर में एक बेटी हो तो क्या आप किसी और की बेटी पर भद्दी टिप्पणी करके सस्ती तालियाँ बटोरेंगे? ऐसा करने पर आप किस हद तक गिरे हुए हैं, इसका तो अंदाज़ा लग ही गया है. कुमार विश्वास जी आपने सोनाक्षी सिन्हा के अंतरधार्मिक विवाह पर तो घटिया तंज किया ही पर आपने अपने अंदर महिलाओं के लिए जो असल सोच है उसे भी उजागर कर दिया.’

उन्होंने आगे लिखा, आपके शब्द ‘वरना आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठा कर ले जायेगा’. क्या लड़की कोई समान है जिसको कोई कहीं उठा कर ले जाएगा? कब तक आपके जैसे लोग एक औरत को पहले पिता और फिर पति की संपत्ति समझते रहेंगे? विवाह और दाम्पत्य की नींव बराबरी, आपसी विश्वास और आपसी प्रेम है. कोई किसी को कहीं उठा कर नहीं ले जाता  और 2024 के भारत में आप अपनी मर्जी से शादी करने पर परवरिश पर सवाल उठा रहे हैं!? क्या एक लड़की को यह हक नहीं कि जिससे उसकी मर्जी हो उससे वह विवाह करे? या कौन क्या खायेगा, क्या पहनेगा, किससे प्यार करेगा, कैसे विवाह करेगा इसका निर्णय भी धर्म के स्वयंभू ठेकेदार करेंगे?

ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे लिखा,

वैसे परवरिश पर तो सवाल तब भी नहीं होना चाहिए जब आपके साथ वाले बाउंसर एक संभ्रांत डॉक्टर को पीट डालें - यह तो आपकी कमी है जो आपका स्टाफ आपके रहते हुए ऐसा करे. आपके सर्टिफिकेट की ना तो शत्रुघ्न सिन्हा जी को ज़रूरत है ना उनकी कामयाब बेटी सोनाक्षी को, लेकिन अपने से 17 साल उम्र में छोटी लड़की पर आपकी टिप्पणी आपकी छोटी सोच को बेनक़ाब ज़रूर कर देती है.‘श्रीराम किसी की बपौती नहीं’.

सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया X पर आगे लिखा, ना श्रीराम किसी की बपौती हैं, ना रामायण, ना उससे जुड़ा कोई नाम. दूसरों के बच्चों को रामायण और गीता पढ़ने की सीख देने वाले कवि महोदय, सोनाक्षी के पति के धर्म से नफ़रत करने में आप रामायण में परस्पर प्रेम पर कितना मधुर अंकित है वो भूल गए? सब नर करहिं परस्पर प्रीती। चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीती। आपने रामायण का अध्ययन वाक़ई में किया होता तो प्रेम ज़रूर समझते. आपके अंदर राम कथा वाचक बनने की लालसा तो बहुत है लेकिन प्रभु राम की शालीनता और मर्यादा का रत्ती भर गुण नहीं. दो मिनट की सस्ती तालियां तो आपको ज़रूर मिलीं लेकिन आपका कद जमीन में और धंस गया. आपको गलती का एहसास करके एक पिता और उनकी बेटी दोनों से माफ़ी मांगनी चाहिए.

ADVERTISEMENT

क्यों आया शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी सोनाक्षी का नाम?

दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस और टीएमसी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के मुंबई स्थित बंगले का नाम रामायण है. शत्रुघ्न सिन्हा के बेटों का नाम भी लव और कुश सिन्हा है. तो वहीं उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा हैं.

दरअसल कुछ समय पहले सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी की थी. ये शादी भी काफी चर्चाओं में रही थी. जहीर इकबाल मुस्लिम धर्म से संबंध रखते हैं तो वहीं सोनाक्षी हिंदू धर्म से संबंध रखती हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस शादी से सोनाक्षी के दोनों भाई भी खुश नहीं थे. उस वक्त परिवार में दरार की खबर भी आई थी. मगर शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी अपनी बेटी के फैसले के साथ थे. इसके बाद सोनाक्षी और जहीर इकबाल ने शादी की थी.
 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT