सोना हो गया सस्ता और बुधवार को महंगी हो गई चांदी, जानिए आज का लेटेस्ट भाव

यूपी तक

ADVERTISEMENT

social share
google news
price of gold silver

1/10

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने की कीमत 200 रुपये गिरकर 79,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी 500 रुपये बढ़कर 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

price of gold silver

2/10

पिछले सत्र में 99.9% शुद्धता वाला सोना 79,300 रुपये पर बंद हुआ था. तीन दिन की गिरावट के बाद बुधवार को चांदी ने बढ़त दर्ज की.
 

ADVERTISEMENT

price of gold silver

3/10

मंगलवार को चांदी 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. तीन दिन में इसमें कुल 5,500 रुपये की गिरावट आई थी, जो अब थोड़ा संभली है.

price of gold silver

4/10

विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे सोने की कीमतों की दिशा तय कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT

price of gold silver

5/10

एमसीएक्स में बुधवार को सोना 76,950 रुपये के करीब कारोबार करता दिखा। इसके अगले कदम की दिशा नीति वक्तव्य से तय होगी.

ADVERTISEMENT

price of gold silver

6/10

कॉमेक्स पर एशियाई सत्र में सोना वायदा 0.08% बढ़कर 2,664.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

price of gold silver

7/10

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, डॉलर की मजबूती और बेहतर अमेरिकी खुदरा बिक्री आंकड़ों ने सोने की कीमतों पर दबाव डाला.
 

gold silver rate

8/10

विश्लेषकों का कहना है कि मजबूत उपभोक्ता खर्च और अमेरिकी आर्थिक जुझारूपन के चलते फेडरल रिजर्व जनवरी में ब्याज दर-कटौती रोक सकता है, जो कीमती धातुओं के लिए नकारात्मक होगा.

gold silver rate

9/10

वैश्विक बाजारों में चांदी 30.92 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही. यह कीमत पिछले सत्र की तुलना में बदलाव नहीं दिखाती.

price of gold silver

10/10

विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी आवास, जीडीपी, और मुद्रास्फीति से जुड़े आंकड़ों से सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव को लेकर अधिक जानकारी मिल सकती है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp

ADVERTISEMENT