चुनाव के बीच वायरल हो रही स्वरा भास्कर की ये तस्वीर, बरेली से है इनके पति फवाद का कनेक्शन
Swara Bhasker : देश के सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय बेझिझक रखने वाली स्वरा भले ही पिछले कुछ समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वो हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.
ADVERTISEMENT
Swara Bhasker : देश के सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय बेझिझक रखने वाली स्वरा भले ही पिछले कुछ समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वो हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. इन दिनों वह अपने पति, राजनेता फहाद अहमद के चुनाव प्रचार में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं. इसी बीच स्वरा भास्कर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. तस्वीर में स्वरा भास्कर अपने पति फहाद अहमद के साथ नजर आ रही हैं.
तस्वीर हो रही वायरल
स्वरा भास्कर, जो अक्सर राजनीति और सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं, इस बार अलग ही कारणों से सुर्खियों में हैं. वे महाराष्ट्र चुनाव में अपने पति फहाद अहमद का प्रचार कर रही हैं, जो अणुशक्ति नगर सीट से उम्मीदवार हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर स्वरा की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जहां वे ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नौमानी के साथ दिखाई दे रही हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बरेली से नाता रखने वाले फहाद अहमद पहली बार महराष्ट्र से चुनाव लड़ रहे हैं. एनसीपी शरद गुट ने फहाद को अणुशक्ति नगर सीट से मैदान में उतारा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मौलाना सज्जाद से मिले स्वरा और फहाद
स्वरा और फहाद ने मौलाना सज्जाद नोमानी से मुलाकात की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर वो ट्रोल होने लगीं. इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो वायरल होते ही स्वरा भास्कर को विभिन्न ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है. वायरल तस्वीर में स्वरा हल्के गुलाबी रंग का चिकनकारी सूट पहने, बिना मेकअप के, सिर को चुन्नी से ढके मौलाना से बातचीत करती नजर आ रही हैं. इसे देखते ही काफी लोग कहने लगे कि उनका बदलाव स्पष्ट है और कुछ ने तो यह भी दावा कर दिया कि स्वरा ने धर्म परिवर्तन कर लिया है.
बता दें कि स्वरा हमेशा से महिला अधिकारों की पुरजोर समर्थक रही हैं, लेकिन मौलाना सज्जाद नोमानी से मुलाकात के बाद उनके समर्थकों में भी नाराजगी है.यह इसलिए क्योंकि मौलाना नोमानी महिलाओं के प्रति अपने विवादास्पद बयानों के लिए चर्चित रहे हैंय ऐसे में फेमिनिज्म की समर्थक स्वरा के लिए यह मुलाकात ट्रोलिंग का कारण बन गया. गौरतलब है कि फहाद अहमद से शादी के बाद से स्वरा का फिल्मी करियर ठहर सा गया है. अपनी शादी और अपनी बेटी का मुस्लिम नाम रखने के कारण भी वह पहले ट्रोल्स का सामना कर चुकी हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT