Google Maps ने फिर फंसवाया! बरेली में गूगल मैप के दिखाए शॉर्टकट के चक्कर में हुआ कार हादसा, कैसे?

ADVERTISEMENT

Bareilly
Bareilly
social share
google news

UP News: अभी कुछ दिन पहले ही गूगल मैप की गलती से तीन दोस्तों की मौत का मामला सामने आया था. अब एक बार फिर गूगल मैप की वजह से बरेली में हादसा हुआ है. इस बार हादसे में 3 दोस्तों को गंभीर चोट आई हैं. 

दरअसल सुबह के समय ग्रामीणों ने एक सफेद रंग की गाड़ी को गिरा देखा, तभी मामले की जानकारी हुई. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने किसी तरह से रेस्क्यू करके घायलों को बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए भेजा.

क्या है ये पूरा मामला?

ये पूरा मामला बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र के पीलीभीत रोड से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, गूगल मैप के बताए रास्ते पर एक कार बरेली से पीलीभीत जा रही थी. मगर ये कार कलापुर नहर में पलट गई. दरअसल मैप ने रास्ता दिखाया. मगर ये रास्ता नहर किनारे वाला छोटा रास्ता निलका और गाड़ी पलट गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

क्रेन के जरिए पुलिस ने निकाली कार

बताया जा रहा है कि औरैया के रहने वाले दिव्यांशु सिंह अपनी कार से बरेली से पीलीभीत जा रहे थे. मंगलवार की सुबह कलापुर नहर के पास गांव बरकापुर तिराह के पास कार नहर में जा गिरी. कार में तीन लोग सवार थे. इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से कार को नहर से बाहर निकलवाया है.

गनीमत यह रही की इस सड़क हादसे में नहर के अंदर पानी नहीं था. जिस स्थान पर हादसा हुआ था, वहां पर सुखी नहर थी. अगर नहर में पानी होता तो तीनों युवकों की जान भी जा सकती थी.

ADVERTISEMENT

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर एसपी सिटी ने बताया, 4 पहिया वाहन बरेली से पीलीभीत की ओर जा रहा था. उन्होंने गूगल मैप देखा और वहां उन्हें शॉर्टकट रास्ता बताया गया. शॉर्टक लेते हुए कार नहर के रास्ते आ गई और गाड़ी नहर में जा गिरी. 

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT