UP Weather: दिसंबर में भी कड़ाके की सर्दी नहीं? कब पड़ेगी तेज ठंड-कैसा रहेगा यूपी वेदर, जान लें

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UP Weather Update
UP Weather Update
social share
google news

UP Weather Update: दिसंबर शुरू हो चुका है. मगर सर्दी इस बार वैसी नहीं पड़ रही जैसे दिसंबर के महीने में पड़ा करती है. ये बात हर कोई कह रहा है. सवाल है कि आखिर इस बार सर्दी कम क्यों पड़ रही है? जितनी गर्मी इस बार पड़ी थी, ऐसे में लोगों को उम्मीद थी कि इस बार सर्दी भी कड़ाके की पड़ेगी. मगर जैसे-जैसे दिन गुजरते जा रहे हैं, लोगों की तेज सर्दी पड़ने की उम्मीद भी कम होती जा रही है. बता दें कि फिलहाल दिसंबर में यूपी का जो मौसम है, वह फरवरी के मौसम की याद दिला रहा है. 

हालात ये हैं कि दिन में गर्म कपड़े भी नहीं पहने जा रहे हैं. ठंड सिर्फ सुबह और शाम की रह गई है. इस दौरान भी ऐसी ठंड नहीं है कि लोग कपकपाएं. तापमान में भारी गिरावट दर्ज नहीं की जा रही है. ऐसे में सवाल उठ खड़ा हुआ है कि आखिर इस बार मौसम को क्या हुआ है और आगे मौसम कैसे रहने वाला है?

क्या कहता है यूपी का मौसम? 

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि इस बार पश्चिमी विक्षोभ और बारिश के आसार दिसंबर में नहीं है. मौसम विभाग का कहना है कि इसका सीधा असर सर्दी पर पड़ेगा और सर्दी कम पड़ेगी. पश्चिमी विक्षोभ और बारिश नहीं होने की वजह से तापमान में भारी गिरावट शायद इस बार ना देखने को मिले.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

IMD का कहना है कि ऐसे में दिसंबर में दिन और रात का तापमान भी सामान्य से ज्यादा रहेगा. ऐसे में इस बार सर्दी का भी सामान्य से कम होने का अनुमान है. इस बार दिसंबर के महीने में तापमान उतना नहीं गिरेगा, जितना गिरता है और तेज सर्दी महसूस होती है. 

आने वाले दिनों में कैसे रहेगा यूपी का मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, 8 दिसंबर तक यूपी का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान सुबह और शाम के समय पश्चिम यूपी और पूर्वी यूपी के कुछ-कुछ जिलों में कोहरा बना रहेगा. इस दौरान बारिश का भी कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT