फिल्म The Sabarmati Report देखकर निकले CM योगी आदित्यनाथ और ये ऐलान कर दिया
UP News. इन दिनों एक्टव विक्रांत मेस्सी की फिल्म The Sabarmati Report काफी चर्चाओं में है. गोधरा कांड पर आधारित इस फिल्म की खूब चर्चा की जा रही है. अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने The Sabarmati Report फिल्म को देखा है और एक ऐलान भी कर दिया है.
ADVERTISEMENT
UP News: इन दिनों एक्टव विक्रांत मेस्सी की फिल्म The Sabarmati Report काफी चर्चाओं में है. गोधरा कांड पर आधारित इस फिल्म की खूब चर्चा की जा रही है. पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म की टीम और एक्टव विक्रांत मेस्सी से मुलाकात भी की थी. बता दें कि अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने The Sabarmati Report फिल्म को देखा है.
फिल्म देखने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने The Sabarmati Report को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने का ऐलान भी कर दिया है. इसी के साथ इस फिल्म को लेकर सीएम योगी ने काफी कुछ कहा है.
The Sabarmati Report फिल्म पर ये बोले सीएम योगी आदित्यनाथ
The Sabarmati Report देखकर निकले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, The Sabarmati Report फिल्म ने उस सच्चाई को सामने लाने का एक अच्छा प्रयास किया है, जिसे दबाया गया था. हर कोई जानता है कि Sabarmati ट्रेन के साथ क्या हुआ था. गुजरात के गोधरा स्टेशन पर जो कुछ भी हुआ था, उस सच्चाई को दबाने का प्रयास हर स्तर पर किया गया था. मगर आज वह सच्चाई सामने आ गई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने कहा, उस सच्चाई पर पर्दा डालने वाले लोग आज भी देश के अंदर बहुत सारे सच को गलत बताते हैं और बहुत सारी साजिशों में शामिल पाए जाते हैं. ऐसे लोगों का खुलासा होना चाहिए. सीएम योगी ने कहा, The Sabarmati Report के माध्यम से साहसिक प्रयास शुरू हुआ है.
सीएम योगी ने इस दौरान The Sabarmati Report की पूरी टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि फिल्म में सच को दिखाया गया है और देश की जनता के सामने सच को रखा गया है. हर भारतवासी को The Sabarmati Report को देखना चाहिए और सत्य को जानना चाहिए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT