UP Weather update: 21 नवंबर की रात और 22 नवंबर के लिए यूपी में IMD ने जारी किया कोहरे का बड़ा अलर्ट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UP Weather Update
UP Weather Update
social share
google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरे ने दस्तक दे दी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 21 नवंबर की रात और 22 नवंबर की सुबह के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर या उससे भी कम हो सकती है. IMD के इस अलर्ट को यहां नीचे उसके आधिकारिक एक्स हैंडल पर देखा जा सकता है. 

IMD का अलर्ट: कोहरे की तीव्रता

मौसम विभाग कोहरे की तीव्रता को विजिबिलिटी के आधार पर मापता है. इसे नीचे ऐसे समझा सकता है. 

  • घना से अति घना कोहरा: विजिबिलिटी 50 मीटर से कम.  
  • घना कोहरा: विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर.  
  • मध्यम कोहरा: विजिबिलिटी 200 से 500 मीटर. 

किन जिलों में होगा घना कोहरा?

हमारी सहयोगी वेबसाइट किसान तक ने मौसम विभाग के वैज्ञानिक से बात कर उत्तर प्रदेश के मौसम में हो रहे बदलाव पर एक रिपोर्ट की है. इस रिपोर्ट में IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, सुल्तानपुर, अयोध्या और अम्बेडकर नगर जैसे जिलों में घना से अति घना कोहरा छाने की संभावना है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसके अलावा गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, प्रतापगढ़, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच जैसे जिलों में भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. 

यूपी में ठंड का असर बढ़ा, तापमान में गिरावट  

यूपी में ठंड तेजी से बढ़ रही है. टॉप के शहरों के न्यूनतम तापमान पर एक नजर डालिए. 

ADVERTISEMENT

  • मुजफ्फरनगर: न्यूनतम तापमान 10℃.  
  • मेरठ: न्यूनतम तापमान 10.1℃.  
  • कानपुर शहर: न्यूनतम तापमान 10.2℃.  
  • फुरसतगंज: न्यूनतम तापमान 10.5℃.  
  • लखनऊ: न्यूनतम तापमान 11.8℃, अधिकतम तापमान 25.6℃.

आने वाले दिनों का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, 23 से 26 नवंबर तक ठंड और कोहरा यूं ही बना रहेगा. सुबह और देर रात घने कोहरे की स्थिति देखने को मिलेगी, जबकि दिन में मौसम साफ रहने के आसार हैं. 

बंगाल की खाड़ी में चक्रवात का असर यूपी पर नहीं 

मौसम वैज्ञानिकों ने जानकारी दी है कि अंडमान सागर के ऊपर एक नया चक्रवात बनने की संभावना है, जो 22-23 नवंबर तक तीव्र हो सकता है. हालांकि, इस चक्रवात का उत्तर प्रदेश पर कोई असर नहीं पड़ेगा. 

ADVERTISEMENT

वायु प्रदूषण से यूपी के पांच जिलों में स्कूल बंद

दिल्ली-एनसीआर के वायु प्रदूषण का प्रभाव यूपी के जिलों पर भी पड़ रहा है. गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, बुलंदशहर और हापुड़ में धुंध और प्रदूषण के कारण 12वीं तक के सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं. इस दौरान ऑनलाइन क्लासें जारी रहेंगी. ठंड के साथ-साथ कोहरा उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में देखने को मिल रहा है. घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों और यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. मौसम से जुड़ी हर अपडेट के लिए IMD की वेबसाइट https://mausam.imd.gov.in पर भी नजर बनाए रखें.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT