अवध ओझा के माता-पिता तक पहुंची यूपी Tak की टीम, बेटे को लेकर दोनों ने अलग-अलग बातें कह दीं

अंचल श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

Awadh Ojha
Awadh Ojha
social share
google news

Awadh Ojha News: सिविल सेवा कोचिंग शिक्षक और प्रेरक वक्ता अवध ओझा सोमवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए. ओझा ने कहा कि वह पार्टी की बच्चों के भविष्य पर केंद्रित विचारधारा से जुड़े हैं और उन्होंने शिक्षा के विकास को अपनी सबसे बड़ी महत्वाकांक्षा बताया. इस बीच गोंडा में रह रहे अवध ओझा के माता और पिता से यूपी Tak ने खास बातचीत की है. अवध ओझा के पिता माता प्रसाद ओझा ने बातचीत के दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर भगवान ने चाहा तो उनका बेटा प्रधानमंत्री भी बन सकता है. 

यूपी Tak से बातचीत में माता प्रसाद ओझा ने कहा, "भगवान ने लिखा होगा तो बेटा प्रधानमंत्री भी बन जाएगा. सब ईश्वर कराता है. लाल बहादुर शास्त्री जी का किसी ने प्रचार नहीं किया था, लेकिन वह प्रधानमंत्री बन गए थे. मैं प्रचार करने दिल्ली नहीं जाऊंगा."

 

 

मां ने कही ये बात

अवध ओझा की मां और सिविल बार एसोशिएशन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष ओझा ने कहा कि 'बचपन में अवध काफी शैतानी करते थे. उनको बंद भी करना पड़ता था. अक्सर स्कूल से शिकायत आने पर जाना पड़ता था. सिविल सर्विसेज में जाने की तमन्ना थी लेकिन नहीं हुआ. बावजूद अपनी कोचिंग के बदौलत कई आईएएस, आईपीएस बना दिए. वह जहां भी रहेंगे नाम ही कमाएंगे."

कांग्रेस पार्टी का समर्थन करने वालीं मां को अवध के 'आप' में शामिल होने का कोई मलाल नहीं है. उनका कहना है कि 'अवध समझदार हैं, जहां मन किया गए. सोनी (अवध का घरेलू नाम) शिक्षा के क्षेत्र में गरीब बच्चों को आगे बढ़ाना चाहते थे. राजनीति में आकर यह और आसान होगा.'

 

 

पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के समर्थक और अवध ओझा के पारिवारिक मित्र सुबोध मिश्रा ने कहा, "अवध के अंदर बचपन से ही कुछ बड़ा करने की एक कसक थी. सिविल सर्विसेज नहीं क्वालीफाई कर पाए तो बहुतों को अपनी पढ़ाई से वह सपना पूरा कराया. अब राजनीति में आए हैं. बड़ा नाम करेंगे, जिससे पढ़े लिखे लोगों के आने से राजनीति अच्छी होगी."

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जानिए अवध ओझा के बारे में 

गौरतलब है कि गोंडा नगर में पैदा हुए अवध ओझा ने शहर के नामी स्कूल में नर्सरी, अपर केजी से इंटर तक पढ़ाई की बाद में इलाहाबाद में उच्च शिक्षा हासिल की. अवध ओझा की एक बहन हैं, जिसकी शादी हो गई है. वह भी दिल्ली में हैं. अवध ओझा के 85 वर्षीय पिता माता प्रसाद ओझा डाकपाल थे, जबकि मां श्रीमती संतोष ओझा एडवोकेट हैं. कांग्रेस की नेता संतोष ओझा सन 2000 से 2005 तक कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष भी रही हैं. मौजूदा वक्त में संतोष ओझा अब सिविल बार एसोशिएशन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं. संतोष ओझा ने बताया कि अवध की शादी इलाहाबाद में हुई थी और उनकी 3 बेटियां है जो देहरादून में पढ़ती हैं.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT