पीएम मोदी और जेपी नड्डा से मिल आए सीएम योगी आदित्यनाथ, इस मुलाकात में बात क्या हुई वो भी जानिए

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Picture: PM Modi & CM Yogi (File Pic).
Picture: PM Modi & CM Yogi
social share
google news

CM Yogi met PM Modi and JP Nadda: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. सीएम योगी पहले पीएम मोदी से मिले. इसके बाद उन्होंने जेपी नड्डा से मुलाकात की. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब यूपी सरकार जनवरी में होने वाले महाकुंभ और 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुटी है. सूत्रों के हवाले से इन दोनों मीटिंग के अंदर की जानकारी सामने आई है. 

सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी ने पीएम मोदी को 2025 के महाकुंभ का न्यौता दिया है. उन्होंने आगे बताया कि सीएम योगी और जेपी नड्डा के बीच हुई मुलाकात में यूपी में 9 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई है. 

सीएम योगी के लिए अग्निपरीक्षा हैं उपचुनाव! 

हालांकि बैठक के एजेंडे के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ की व्यवस्था करने के लिए सभी प्रशासनिक प्रयास कर रही है. इस आयोजन में देश भर से तथा विश्व के विभिन्न भागों से लाखों श्रद्धालुओं के अलावा पर्यटकों के आने की संभावना है. 

वहीं, उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को भाजपा, विशेषकर मुख्यमंत्री के लिए अग्निपरीक्षा के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि पार्टी को लोकसभा चुनाव में बड़ा झटका लगा था. लोकसभा चुनाव में राज्य में ‘इंडिया’ गठबंधन ने सत्तारूढ़ गठबंधन से ज्यादा सीट पर जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT