Diwali 2022 Date : पढ़ें इस बार कब है दिवाली, जानें लक्ष्मी और गणेश की पूजा का शुभ मुहूर्त

ब्रिजेश कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

दीपों का त्यौहार दिवाली (Diwali 2022) को लेकर लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है. घरों की साफ-सफाई और रंग-रोगन शुरू हो गया है. लोग इस त्यौहार को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं. घर में भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा कर लोग धन और सौभाग्य की कामना करते हैं.

घर, दुकान, कल-कारखानों में दीपक जलाकर सकारात्मक ऊर्जा से ओत-प्रोत होने की कोशिश करते हैं. पकवान और मिठाइयों का स्वाद लेकर जगमग और रंगीन लाइट्स के बीच पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार करते हैं. ऐसे में काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित हरेंद्र उपाध्याय ने बताया दिवाली का शुभ मुहूर्त जो पूजा के लिए होगा फलदाई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पंडित हरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि दीपावली 5 दिनों की होती है. धन त्रयोदशी से लेकर गोवर्धन पूजा तक. इस बार त्रयोदशी 22 अक्टूबर को पड़ रही है. इस दिन भगवान धनवंतरि जो स्वास्थ्य के देवता है, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के देवता हैं उनकी पूजा का विधान है.  इस दिन कुबेर और लक्ष्मी की भी पूजा होती है. कुबेर धनाध्यक्ष हैं. अगले दिन नरक चतुर्दशी की पूजा होती है. इस दिन नरकासुर राक्षक का वध हुआ था.

यहां जानें शुभ मुहूर्त जिसमें पूजा करना होगा फलदाई

पंडित हरेंद्र उपाध्याय के मुताबिक इस वर्ष 24 तारीख दिन सोमवार को काशी के महावीर पंचांग के अनुसार अमावस्या सायं काल 5 बजकर 4 मिनट पर  हो रहा है. 6 बजकर 36 मिनट से 8 बजकर 33 मिनट तक शुभ मुहूर्त है. इसके अलावा रात्रि में सिंह लग्न 1 बजकर 4 मिनट से लेकर 3 बजकर 18 मिनट पर आता है. ये भी काफी अच्छा मुहूर्त माना गया है. लक्ष्मी और गणेश की पूजा अचर लग्न यानी स्थिर लग्न में करनी चाहिए. इस वर्ष दिपावली 24 अक्टूबर कार्तिक कृष्ण पक्ष अमावस्या को मनाई जाएगी.

ADVERTISEMENT

Dhanteras 2022 Date: इस बार कब मनाया जाएगा धनतेरस का पर्व? जानिए इसका महत्त्वBhai Dooj 2022 Date: इस बार भाई दूज कब है? जानें भाई-बहन के लिए क्यों खास है यह पर्व

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT