अमेरिका के चुनाव में जीत गईं गाजियाबाद की सबा हैदर, शिकागो में इनकी पॉप्युलैरिटी का राज जानिए

मयंक गौड़

ADVERTISEMENT

saba Haider
saba Haider
social share
google news

Ghaziabad News : अमेरिका में इन दिनों राष्ट्रपति चुनाव की चर्चा जोरों पर है और इस बार रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है. हालांकि, इस चुनाव के साथ-साथ डूपेज काउंटी बोर्ड के चुनाव में भी दिलचस्प नतीजे सामने आए. गाजियाबाद की सबा हैदर ने अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में रिपब्लिकन पार्टी की पैटी गुस्टिन को 8,500 वोटों के अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की है.

यूपी की सबा ने अमेरिका में किया कमाल

गाजियाबाद संजय नगर के रहने वाली एक बेटी सबा हैदर जो कि वर्ष 2007 में अमेरिका गई और अब 2024 में उन्हें बड़ी सफलता मिली है.  उन्हें अमेरिका में काउंटी बोर्ड की सदस्य चुना गया है. सबा ने  बुधवार को घोषित नतीजे में डीयू पेज काउंटी क्षेत्र से रीपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार पैंटी गुस्टिन को साढ़े आठ हजार वोटो से हराकर जीत दर्ज की है. हालांकि वर्ष 2022 में हुए चुनाव में सबा हैदर को 1000 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. परंतु कड़ी मेहनत के उपरांत इस बार बड़े मार्जिन से उन्होंने इस बार जीत को हासिल किया है.

पिछले चुनाव में मिली थी हार

पिछले चुनाव में केवल एक हजार वोटों से हार का सामना करने वाली सबा की इस सफलता पर उनके गाजियाबाद स्थित परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है. सबा के पिता, अली हैदर ने इस मौके पर कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है. अपनी मेहनत और सभी के आशीर्वाद से सबा ने यह मुकाम हासिल किया है. अली हैदर ने बताया कि सबा ने अपने शहर से बीएससी में टॉप किया था और एएमयू से एमएससी में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था. शादी के बाद जब वह अमेरिका गईं, तो वहां उन्हें राजनीति में अपनी पहचान बनाने का मौका मिला.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सबा के परिवार की बात की जाए तो पिता सैयद हैदर अली गाजियाबाद जल निगम से इंजीनियर पद से सेवानिवृत हैं. परिवार में माता-पिता के अलावा दो भाई है. सबा की इस बड़ी जीत पर गाजियाबाद स्थित उनके घर पर जश्न का माहौल है. परिवार के लोग एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर जश्न मना रहे हैं. बेटी की सफलता से माता-पिता फूले नहीं समा रहे हैं.

योग सीखाने से हुईं फेमस

परिवार ने बताया कि, सबा पढ़ने में बचपन से ही  काफी तेज थी. उसकी 12वीं तक की पढ़ाई मेरठ में ही हुई. पढ़ाई-लिखाई के साथ सबा को योग करने का काफी शौक था. परिवार का कहना है कि सबा बचपन से बेहद अनुशासित और मेधावी रही है. अमेरिका में लोगों को योगा सिखाने के चलते वो वहां लोगो में पॉपुलर हुई और अब चुनाव जीत बड़ी सफलता हासिल की. सबा का निकाह 2005 में इंजीनियर अली काजमी से हुआ. जिसके बाद 2007 में पति की पोस्टिंग अमेरिका में होने के बाद वो अमेरिका में शिफ्ट हो गए थे. फिलहाल सबा शिकागो में रह रही हैं. 

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT