Meerat Delivery Boy:मेरठ के जोमैटो बॉय रितिक तोमर का ये वीडियो मिलियंस बार देखा गया, दिवाली के दिन डिलीवरी की ये कहानी इमोशनल है

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Meerut Zomato Delivery Boy News
Meerut Zomato Delivery Boy News
social share
google news

Meerut Zomato Delivery Boy Created Controversy: उत्तर प्रदेश के मेरठ में जोमैटो के Delivery Boy Hritik Tomar ने दिवाली की रात छह घंटे की कड़ी मेहनत के बाद अपनी कमाई का वीडियो Instagram पर शेयर किया. 31 अक्टूबर को रितिक ने शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक काम करते हुए कुल 8 ऑर्डर डिलीवर किए, लेकिन इसके बदले उसे केवल 316 रुपये मिले. 6 घंटे काम करने के बाद महज 316 रुपये मिलने पर social media पर एक अलग बहस छिड़ गई है. बता दें कि इस वीडियो को अब तक 5.6 मिलियन लोग देख चुके हैं. 

डिलीवरी बॉय रितिक ने वीडियो शेयर करते हुए Instagram पर लिखा, "दिवाली में जोमैटो जॉब..." आपको बता दें कि रितिक का video सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ritik tomar (@ritiktomar767)

Social Media यूजर्स ने क्या कहा?

वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी. उनका कहना है कि Zomato जैसी ऑनलाइन डिलीवरी कंपनियों को खास दिनों पर अपने कर्मचारियों की मेहनत को ध्यान में रखते हुए विशेष सुविधा या बोनस देना चाहिए. दिवाली जैसे त्योहारों पर डिलीवरी बॉयज को उनके परिवार से दूर रहकर काम करना पड़ता है, इसलिए उनकी मेहनत का सही सम्मान होना चाहिए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

Hritik की मेहनत पर सवाल: क्या मेहनत के मुताबिक हुई कमाई?

रितिक ने वीडियो में बताया कि कैसे उसने दिवाली की शाम से देर रात तक मेरठ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ऑर्डर डिलीवर किए, और इस मेहनत के बाद उसे 316 रुपये का भुगतान हुआ. कई लोग इस कमाई को उसकी मेहनत के मुताबिक बहुत कम मान रहे हैं और इसकी आलोचना कर रहे हैं. कई users ने वीडियो पर कमेंट कर कहा कि विशेष अवसरों पर कर्मचारियों की मेहनत को देखते हुए कंपनियों को उनकी पेमेंट बढ़ानी चाहिए.

वीडियो पर जोरदार प्रतिक्रिया और बहस

Controversy on Zomato Payment Policy:रितिक के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छेड़ दी है, जिसमें कई लोग ऑनलाइन डिलीवरी कंपनियों की नीति और कर्मचारियों की स्थिति पर सवाल उठा रहे हैं. इस वीडियो ने कई लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या डिलीवरी एजेंट्स को उनकी मेहनत के अनुसार उचित भुगतान मिल रहा है?

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT