क्रिसमस और नये साल पर यूपी में ज्यादा देर तक खुलेंगी शराब की दुकानें, देखें नई टाइमिंग
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी क्रिसमस और नववर्ष के उत्सवों को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी क्रिसमस और नववर्ष के उत्सवों को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. राज्य में 24, 25 और 31 दिसम्बर की रात को शराब की दुकानों के खुलने की समय सीमा एक घंटे के लिए बढ़ा दी गई है. अब ये दुकानें रात 10 बजे के बजाय 11 बजे तक खुली रहेंगी.
एक घंटे ज्यादा खुलेंगी दुकानें
उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग ने निर्णय लिया क्रिसमस और नए वर्ष पर शराब की दुकानें एक घंटे देर तक खुलेंगी. यानी 24-25 और 31 दिसंबर को शराब-बीयर और देशी शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से 11 बजे रात तक खुली रहेंगी. आम दिनों में ये दुकानें सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुलती हैं.
आबकारी विभाग का निर्णय
नए समय सीमा यह सुनिश्चित करती है कि लोग अपनी आवश्यकताओं को बिना किसी जल्दबाजी के पूरा कर सकें. हालांकि, राज्य सरकार ने इस बात पर भी जोर दिया है कि कानून और व्यवस्था में कोई अवरोध न आए और दुकानदारों के साथ-साथ ग्राहकों से संयमित व्यवहार की अपेक्षा की गई है. इसके अलावा, शराब विक्रेताओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे सभी नियमों और विनियमों का पालन करें और किसी भी परिस्थिति में अवैध गतिविधियों को बढ़ावा न दें. आबकारी विभाग द्वारा इस दौरान निगरानी भी बढ़ाई जाएगी ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT