शुभ होती है आषाढ़ अमावस्या, इस दिन करेंगे ये काम तो गरीबी हो जाएगी दूर!
हिन्दू धर्म मे अमावस्या का खास महत्व है. इस दिन लोग पवित्र नदियों में स्नान कर सुख समृद्धि की कामना करने के साथ पितरों का पिंडदान भी करते हैं. इस बार आषाढ़ कृष्ण पक्ष अमावस्या 5 जुलाई को 4 बजकर 58 मिनट पर शुरू होगी और 6 जुलाई को 4 बजकर 27 मिनट तक रहेगी.
ADVERTISEMENT
हिन्दू धर्म मे अमावस्या का खास महत्व है. इस दिन लोग पवित्र नदियों में स्नान कर सुख समृद्धि की कामना करने के साथ पितरों का पिंडदान भी करते हैं. इस बार आषाढ़ कृष्ण पक्ष अमावस्या 5 जुलाई को 4 बजकर 58 मिनट पर शुरू होगी और 6 जुलाई को 4 बजकर 27 मिनट तक रहेगी.श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री ज्योतिषाचार्य के मुताबिक आषाढ़ अमावस्या के दिन राशि अनुसार दान करने और कुछ विशेष उपाय करने से दरिद्रता दूर हो जाती है.
अमावस्या पर करें यह उपाय
महंत रोहित शास्त्री ज्योतिषाचार्य के अनुसार, अमावस्या पर पितरों की शांति के लिए व्रत रखने से न केवल पितृगण बल्कि ब्रह्मा, इंद्र, सूर्य, अग्नि, वायु, ऋषि, पशु-पक्षी समेत भूत प्राणी भी तृप्त होकर प्रसन्न होते हैं.
- शास्त्र में इस दिन को बहुत शुभ दिन माना जाता है. इस दिन कुछ उपाय करने से आपके सौभाग्य में वृद्धि होती है साथ ही शुभ फल प्राप्त होता है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
- इस दिन संतान प्राप्ति और धन की कमी को दूर करने के लिए चांदी का छोटा सा पीपल दान करने की मान्यता है, जिससे की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. इसके साथ ही शाम के समय घर के ईशान कोण घी का दीपक जलाने की भी मान्यता है.
- अमावस्या के दौरान प्याज-लहसुन या मांसाहारी भोजन को नजरअंदाज करना चाहिए. इस दौरान नशे की चीजों जैसे शराब से दूरी बनाकर रखनी चाहिए. साथ ही काले रंग के कपड़े पहने से भी बचना चाहिए.
ADVERTISEMENT
- अमावस्या के दिन सूर्य देव को ताम्र बर्तन में लाल चंदन, गंगा जल और शुद्ध जल मिलाकर 3 बार अर्घ्य देने की भी मान्यता है. अर्घ्य देते समय 'ॐ पितृभ्य: नम:' का बीज मंत्र का जाप करें.
आषाढ़ अमावस्या के दिन अपनी राशि के अनुसार करें दान
मेष राशि के लोगों को गुड़, मूंगफली, तिल,तांबा की वस्तु, दही का दान करना फायदेमंद होगा.
वृषभ राशि वाले लोगों को लिए सफेद चीजों का दान करना चाहिए. जैसे कि सफेद कपड़े, चांदी और तिल आदि.
ADVERTISEMENT
मिथुन राशि वालो को मूंग दाल, चावल, पीला वस्त्र, गुड़ और कंबल का दान करना चाहिए.
कर्क राशि के लोगों के लिए चांदी, चावल,सफेद ऊन, तिल और सफेद वस्त्र का दान देना उचित बताया गया है.
सिंह राशि के लोगों को तांबा,गुड़, गेंहू,गौमाता का घी, सोने और मोती दान करना चाहिए.
कन्या राशि के लोगों को चावल, हरे मूंग या हरे कपड़े का दान देना चाहिए.
तुला राशि के जातकों को हीरे, चीनी या कंबल,गुड़, सात तरह के अनाज का देना चाहिए.
वृश्चिक राशि के लोगों को मूंगा, लाल कपड़ा,लाल वस्त्र, दही और तिल दान करना चाहिए.
धनु राशि के जातकों को वस्त्र, चावल, तिल,पीला वस्त्र और गुड़ का दान करना चाहिए.
मकर राशि के लोगों को गुड़,चावल,कंबल, गुड़ और तिल दान करने चाहिए.
कुंभ राशि के जातकों के लिए काला कपड़ा, काली उड़द, खिचड़ी,कंबल, घी और तिल का दान चाहिए.
मीन राशि के लोगों को रेशमी कपड़ा, चने की दाल, चावल,चना दाल और तिल दान देने चाहिए.
इस खबर को हमारे साथ इंटर्न कर रही निवेदिता गुप्ता ने एडिट किया है.
ADVERTISEMENT