अशरफ के साले सद्दाम की चार चार गर्ल फ्रेंड वाली कहानी पता चली, लड़की के चक्कर में निपटा!

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Umesh Pal Murder Case Update: उत्तर प्रदेश एसटीएफ को गुरुवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई. दरअसल, यूपी एसटीएफ ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश सद्दाम को दिल्ली से गिरफ्तार किया. आपको बता दें कि सद्दाम माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ का साला है, जो उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा था. इस बीच एसटीएफ ने खुलासा करते हुए बताया है कि आखिर सद्दाम को कैसे पकड़ा गया. बता दें कि सद्दाम की गिरफ्तारी में उसकी गर्ल फ्रेंड से बातचीत एक अहम वजह रही. खबर में आगे जानिए कैसे एसटीएफ ने जाल बिछाकर सद्दाम को पकड़ा.

सद्दाम की चार महिला मित्रों की कहानी जानिए

माफिया अशरफ के साले सद्दाम की गिरफ्तारी की सूत्र धार उसकी चार महिला मित्र बनीं, जिसका खुलासा एसटीएफ ने किया है. एसटीएफ के मुताबिक, आरोपी सद्दाम अपनी चार महिला मित्रों के संपर्क में था. इनमें प्रयागराज में 2, बरेली में एक और दिल्ली में एक महिला मित्र रहती थी. जानकारी के मुताबिक, यूपी एसटीएफ ने इन चार महिला मित्रों का मोबाइल फोन सर्विलांस पर लगा रखा था.

ये चाल चल रहा था सद्दाम

हालांकि, उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही इन महिला मित्रों से सद्दाम ने कोई संपर्क नहीं किया. मगर इन चारों ने अप्रैल महीने से दोबारा बातचीत करने का सिलसिला सद्दाम ने शुरू किया. जबकि सद्दाम लगातार अपना मोबाइल नंबर और मोबाइल फोन दोनों बदल रहा था, जिसकी वजह से यूपी एसटीएफ की पहुंच से वह बाहर हो जा रहा था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस दौरान सद्दाम की महिला मित्र के मोबाइल नंबर भी ट्रेस किए जा रहे थे. यूपी एसटीएफ को कॉल के जरिए यह जानकारी मिली कि दिल्ली के मालवीय नगर के डीडीए फ्लैट में सद्दाम अपनी एक महिला मित्र के साथ रह रहा है. उसके बाद तुरंत ही यूपी एसटीएफ की यूनिट ने छापेमारी करके उसे गिरफ्तार कर लिया.

अशरफ के लिए ये काम करता था सद्दाम

मालूम हो कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद सद्दाम दुबई भाग गया था. कुछ महीने दुबई रुकने के बाद वह भारत लौटा था. भारत लौटकर सद्दाम दिल्ली में छिप गया था. आरोप है कि सद्दाम अतीक अहमद गैंग से जुड़ा हुआ था और अपने जीजा अशरफ से के लिए अवैध जमीनों पर कब्जा करना, धमकी देने का काम करता था. दावा है की अशरफ जब बरेली जेल में बंद था तब सद्दाम ही जेल में अशरफ की लोगों से अवैध तरीके से मुलाकात करवाता था. मगर उमेश पाल हत्याकांड के बाद सद्दाम अंडरग्राउंड हो गया था. पुलिस के मुताबिक सद्दाम पुलिस से बचने के लिए कर्नाटक, मुंबई, दिल्ली में नाम बदलकर छिप रहा था.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT