UP GIS 2023: जेवर में लगेगा बाइक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, 7 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
UP Global Investors Summit 2023 : यूपी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 को 11 से 13 फरवरी तक लखनऊ में आयोजित किया गया है. इस…
ADVERTISEMENT
UP Global Investors Summit 2023 : यूपी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 को 11 से 13 फरवरी तक लखनऊ में आयोजित किया गया है. इस समिट में 40 देशों के 600 प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. वहीं शनिवार को इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन विनिर्माता कबीरा मोबिलिटी ने ऐलान किया कि वह कतर के अपने साझेदार अल-अब्दुल्ला ग्रुप के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश के जेवर में 300 करोड़ रुपये के निवेश से विनिर्माण इकाई स्थापित करेगी.
कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि लखनऊ में चल रहे उप्र वैश्विक निवेशक सम्मेलन में इस निवेश प्रस्ताव की घोषणा की गई.
कबीरा मोबिलिटी ने एक बयान में कहा कि लगभग 50 एकड़ में बनने वाले इस संयंत्र में प्रति महीना 1.2 लाख वाहनों के उत्पादन की क्षमता होगी.इस संयंत्र में सूची प्रबंधन प्रणाली और रोबोटिक चेसिस वेल्डिंग लाइन के अलावा पूरी तरह स्वचालित बैटरी इकाई और परीक्षण लाइन भी होगी. कंपनी ने कहा कि नई विनिर्माण इकाई से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 7,000 लोगों के लिए रोजगार अवसर पैदा होंगे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कबीरा मोबिलिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जयबीर सिवाच ने कहा, “इलेक्ट्रिक वाहन बाजार दो-तीन गुना तेजी से बढ़ने से हमारे लिए भी जरूरी हो गया है कि हम आगे रहें. उत्तर भारत में हमारी दूसरी विनिर्माण इकाई से बढ़ती मांग को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता दिखाता है.
भाषा इनपुट के साथ
ADVERTISEMENT
UP GIS 2023: UAE की कंपनियां यूपी में लगाएंगी फूड पार्क, हजारों करोड़ के MOU हुए साइन
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT