UP निकाय चुनाव: BJP, सपा के बीच लड़ाई में कौन भारी? सर्वे में जानिए बसपा, कांग्रेस का भी हाल

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UP निकाय चुनाव: BJP, सपा के बीच लड़ाई में कौन भारी? सर्वे में जानिए बसपा, कांग्रेस का भी हाल
UP निकाय चुनाव: BJP, सपा के बीच लड़ाई में कौन भारी? सर्वे में जानिए बसपा, कांग्रेस का भी हाल
social share
google news

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव बेहद करीब हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP), समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) समेत हर सियासी दल निकाय चुनाव में अपनी पूरी ताकत लगा रहा है. सियासी जानकार इस चुनाव को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी कह रहे हैं. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) तक ने निकाय चुनाव में अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार-प्रसार करना शुरू कर दिया है.

राजनीतिक जानकारों की माने तो निकाय चुनाव में सबसे कड़ा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच ही होने जा रहा है. तो वहीं अब आम लोगों की भी अपनी-अपनी राय निकाय चुनाव को लेकर सामने आ रही है. इसी बीच बसपा-कांग्रेस भी निकाय चुनाव को लेकर अपना पूरा जोर लगा रही हैं. इसी बीच अब निकाय चुनाव को लेकर ओपिनियन पोल भी सामने आ गया है. बता दें कि ABP न्यूज के सी वोटर सर्वे में निकाय चुनाव को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं.

सर्वे में किस पार्टी को मिल रहे हैं कितने वोट

ABP न्यूज के सी वोटर सर्वे के मुताबिक, निकाय चुनाव में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का पलड़ा भारी नजर आता हुआ दिख रहा है. सर्वे के मुताबिक, भाजपा को निकाय चुनाव में 45 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी को 31 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

तो क्या बसपा-कांग्रेस के हाल हुए खराब

ABP न्यूज के सी वोटर सर्वे की मानें तो निकाय चुनाव में पहले और दूसरे नंबर पर भाजपा और सपा लोगों की पसंद बनी हुई है. बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के लिए सी वोटर सर्वे में जो आंकड़े आएं हैं, वह चिंताजनक हैं.

ABP न्यूज के सी वोटर सर्वे के मुताबिक, निकाय चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (BSP) को सिर्फ 8 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं तो वहीं कांग्रेस को भी सिर्फ 7 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं. इसी के साथ अन्य को 9 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: Nagar Nikay Chunav 2023 : अखिलेश और जयंत दोनो पर भारी पड़ेगी बीजेपी, हो जाएगा खेल?

 

ADVERTISEMENT

योगी सरकार को लेकर क्या है यूपी के लोगों की राय

योगी आदित्यनाथ सरकार का यह दूसरा कार्यकाल है. दूसरे कार्यकाल में भी सीएम योगी (CM Yogi) की कार्यशैली वहीं रही है जो पहले कार्यकाल में थी. ऐसे में सीएम योगी को लेकर क्या यूपी के लोगों की राय बदली है? कितने लोग सीएम योगी के शासन से संतुष्ट हैं?  ABP न्यूज के सी वोटर सर्वे में इसको लेकर भी चौंकाने वाली बात सामने आई हैं.

सर्वे के मुताबिक, प्रदेश के करीब 51 प्रतिशत लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन से संतुष्ट हैं. इसका मतलब साफ है कि यूपी में 50 प्रतिशत से अधिक जनता सीएम योगी के शासन से खुश है. इसके साथ ही करीब 14 प्रतिशत लोग सीएम योगी के काम-काज से कुछ हद तक संतुष्ट हैं तो वहीं 9 प्रतिशत कुछ हद तक असंतुष्ट भी हैं. सर्वे के मुताबिक, 21 प्रतिशत लोग सीएम योगी के काम-काज से पूरी तरह से  असंतुष्ट नजर आए हैं. इस दौरान 5 प्रतिशत ऐसे हैं जिनकी इस बारे में कोई राय नहीं है.

13 मई को जारी होगे नतीजे

मालूम हो कि निकाय चुनाव का मतदान 2 चरणों में होगा. 4 मई और 11 मई को मतदान किया जाएगा. फिर 13 मई को मतगणना भी की जाएगी. इसी दिन यानी 13 मई को ही निकाय चुनाव के परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT