रुकैया, फरहाना और नजराना…लिस्ट लंबी मगर संभल हिंसा में इन सभी की हरकतों ने पुलिस को चौंका दिया
UP News: संभल में हुई हिंसा ने सभी को हिला कर रख दिया है. फिलहाल इस मामले को लेकर नई-नई अपडेट सामने आ रही हैं. पुलिस और योगी सरकार अब पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है.
ADVERTISEMENT
UP News: रुकैया, फरहाना और नजराना…नामों की लिस्ट लंबी है, लेकिन पुलिस गिरफ्त में खड़ी ये वो महिलाएं हैं, जिनपर संभल में हिंसा और बवाल करने का आरोप है. आरोप है कि इन्होंने पथराव और आगजनी की और पुलिस समेत सुरक्षाबलों को हिला कर रख दिया.
दरअसल अब संभल पुलिस ने पथराव-आगजनी और हिंसा करने वालों की धरपकड़ करनी शुरू कर दी है. अभी तक पुलिस ने पथराव करने वाले 100 लोगों की पहचान कर ली है, जिसमें से 27 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. इसमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं.
पुलिस ने जारी किए फोटो
बता दें कि संभल हिंसा को लेकर अब सूबे की योगी सरकार एक्शन मोड में आ गई है. संभल पुलिस भी ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है और हिंसा में शामिल सभी अराजक तत्वों और उपद्रवियों को पकड़ रही है. माना जा रहा है कि कई आरोपी फरार भी हो चुके हैं. ऐसे में पुलिस उनपर भी पूरी नजर रख रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
14 से 72 साल तक के लोग हिंसा में शामिल
बता दें कि पुलिस ने अभी तक हिंसा को लेकर 12 केस दर्ज किए हैं. इनमें जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है, उनमें 14 साल से लेकर 72 साल तक के लोग शामिल हैं. पुलिस ने इन सभी पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है.
पत्थरबाजों और उपद्रवियों के पोस्टर लगेंगे
पत्थरबाजों और उपद्रवियों को सरकार और पुलिस किसी भी कीमत पर छोड़ने के मूड में नहीं है. योगी सरकार अब इन उपद्रवियों से नुकसान की भरपाई वसूलेगी तो पुलिस कानून के तहत इन्हें सजा दिलवाएंगी. इसी के साथ हिंसा में शामिल सभी अराजकतत्वों के पोस्टर्स भी सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएंगे. माना तो ये भी जा रहा है कि जो फरार उपद्रवी हैं, उनपर भी जल्द इनाम घोषित हो सकता है.
ADVERTISEMENT
(कुमार अभिषेक-अभिनव माथुर का इनपुट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT