पिस्टल लूटी गई, सीओ को गोली मारी…जामा मस्जिद सर्वे के खिलाफ संभल में जो हुआ, जान दंग रह जाएंगे
UP News: संभल में रविवार को हुई हिंसा के मामले को लेकर संभल चौकी प्रभारी की तरफ से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है. हिंसा के दौरान संभल में जो हुआ, वह हैरान कर देने वाला है.
ADVERTISEMENT
UP News: संभल में रविवार को हुई हिंसा के मामले को लेकर संभल चौकी प्रभारी की तरफ से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है. आरोप है कि इन दोनों ने भीड़ को उकसाया.
आपको बता दें कि इस मामले में कुल 7 केस दर्ज किए गए हैं, जिसमें 5 केस संभल कोतवाली में और दो केस थाना नखासा में दर्ज किए गए हैं. अब ये भी सामने आया है कि कल हुई हिंसा में सब इंस्पेक्टर की पिस्टल और मैगजीन भी लूट ली गई थी. इस मामले में भी सब इंस्पेक्टर शाह फैसल की तरफ से 6 नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
सपा सांसद और विधायक बेटे समेत 800 के खिलाफ केस दर्ज
बता दें कि सरथल पुलिस चौकी के प्रभारी दीपक राठी की तरफ से सपा सांसद जियाउर्रेहमान बर्क और सपा विधायक पुत्र सुहैल इकबाल को नामजद करते हुए 800 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
इसी के साथ हिंसा और पत्थरबाजी में एसडीएम रमेश बाबू के पैर में फैक्चर भाी हुआ था. उनकी तरफ से भी 800 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सीओ के पैर में लगी गोली
बता दें कि हिंसा के दौरान सर्वे टीम में शामिल संभल सीओ अनुज चौधरी जब भीड़ को रोकने की कोशिश कर रहे थे, उस दौरान भी भीड़ की तरफ से फायरिंग की गई और उनके पैर में गोली लगी. इस मामले में सीओ की तरफ से भी 700 से 800 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है.
इस पूरे मामले में एकता चौकी प्रभारी संजीव कुमार के द्वारा मैगजीन और टियर गैस लूटने के मामले में केस दर्ज करवाया गया है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, संभल कोतवाली से 22 और थाना नखासा से 3 लोग सहित कुल 25 लोग को जेल भेजा जा रहा है. ड्रोन कैमरे के फुटेज की स्टडी चल रही है और छोटे-छोटे फोटो बनाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि अभी इस मामले में और भी गिरफ्तारी की जाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT