IPL 2025 Auction : मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं...ऋषभ पंत बने IPL इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर
IPL 2025 Auction, Rishabh Pant: मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं...ये बात अभी पंत के जेहन में घुम रही होगी. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ में खरीद लिया है.
ADVERTISEMENT
IPL 2025 Auction, Rishabh Pant: मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं...ये बात अभी पंत के जेहन में घुम रही होगी. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ में खरीद लिया है. इसके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. बता दें कि आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन का पहला घंटा काफी रोमांचक बीता. शुरुआत में कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. उन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा, लेकिन कुछ ही देर में यह रिकॉर्ड टूट गया.
पंत को लखनऊ ने खरीदा
ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा है. पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. पंत की बोली जब 20.75 करोड़ रुपये तक पहुंची, तब दिल्ली कैपिटल्स ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया. हालांकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस बिडिंग को 27 करोड़ रुपये कर दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने फिर पंत के लिए आरटीएम करने में रुचि नहीं दिखाई. श्रेयस अय्यर को भी इस नीलामी में बड़ी रकम मिली. पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वे आईपीएल के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. इन दोनों खिलाड़ियों, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत, को उनकी पूर्व टीमों ने रिलीज कर दिया था.
शमी पर लगी इतने करोड़ की बोली
वहीं टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज और अमरोहा एक्सप्रेस के नाम से मशहूर मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा है. शमी के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी बोली लगाई, लेकिन अंतिम बाजी सनराइजर्स के हाथ लगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT