यूपी में इस दिन से बदल जाएगा मौसम...पड़ने लगेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने दिया ये अपडेट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UP Weather Update
UP Weather Update
social share
google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. दिसंबर नजदीक आते ही प्रदेश में ठंड का असर बढ़ने लगा है. सर्द हवाओं और गिरते तापमान ने लोगों को गर्म कपड़ों में लिपटने पर मजबूर कर दिया है. अब दिन के समय भी ठंड का एहसास बढ़ता जा रहा है.पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रात के तापमान में गिरावट देखी जा रही है. दिन में हल्की धूप के बावजूद सर्द हवाओं की वजह से ठंड का असर बरकरार है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ठंड को लेकर ताजा जानकारी दी है.

मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

मौसम विभाग के मुताबिक, 27 नवंबर से लेकर 2 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने वाला है. ऐसे में कहीं भी बारिश का असर देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि इस बीच पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में सुबह और शाम के समय घने कोहरे के छाने की संभावना जताई गई है.

कोहरे को लेकर अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है. ये अलर्ट सहारनपुर से लेकर गोरखपुर तक के लिए जारी किया गया है. मौसम विभाग की माने तो कोहरे की चपेट में पश्चिम उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वांचल तक हैं. आने वाले दिनों में घना कोहरा लोगों की परेशानी का कारण बनेगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बारिश को लेकर आया ये अपडेट

मौसम विभाग ने यूपी में बारिश को लेकर भी राहत भरी खबर दी है. मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार नहीं हैं. दरअसल अगर बारिश पड़ जाती तो सर्दी काफी बढ़ जाती और लोगों को बारिश और सर्दी की डबल मार झेलनी पड़ती. मगर फिलहाल यूपी में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी नहीं किया है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT